पटना: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Choudhary) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सीएम ने महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी को 100 सीट से कम पर रोक देंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जेडीयू का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी. बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार की लड़ाई 70:30 की होगी, जिसमें 70 फीसदी जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.
ये भी पढ़ें- Bihar politics: सम्राट चौधरी बोले- 'बिहार में जंगलराज'.. नीतीश-तेजस्वी पर भी बरसे
अपराध और हत्याओं का दौर: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध और हत्याओं का दौर जारी है. ऐसे हालात में नीतीश कुमार अपने आपको बिहार के विकास करने वाले नेता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं, जो कि सच्चाई से बहुत दूर की बात है. उन्होंने कहा कि अब तो राष्ट्रीय जनता दल के लोग भी 'पलटू राम' बोलकर संबोधित कर रहे हैं. आप खुद देखें कि किस तरह की राजनीति वह बिहार में कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता ही उन पर कई तरह की बातें कर रहे हैं.
नीतीश सरकार में आया जंगलराज: उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह बड़ी भूल है कि वह बीजेपी को बिहार में कमतर आंकते हैं. जो स्थिति बिहार में अभी बनी हुई है. बिहार की जनता का विश्वास नीतीश सरकार से पूरी तरह से उठ गई है. चाहे जो भी शिक्षा व्यवस्था हो, बढ़ते अपराध की स्थिति हो, इन सारी बातों को जनता समझ गई है. इसे रोकने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाकामयाब हुए हैं. आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में अब जंगलराज लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता गृह मंत्री अमित शाह ने भी अब साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा पूरी तरह से बंद है. ऐसे लोगों के लिए जनता ने दरवाजा बंद कर लिया है.
चाहे जो भी साथ हो नहीं खुलेगा खाता: आरजेडी नेता लालू यादव उनके साथ हो या कोई भी नेता हो. बीजेपी नेता ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस बार जनता महागठबंधन को सबक सिखाएगी. इससे पहले भी नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर जोर पीएम बनने का सपना देखने की आजमाइश कर चुके हैं, जबकि उस चुनाव में उन्हें 2 सीट मिली थी. इस कारण उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा भी दिया था. उस दिन को नीतीश कुमार भूल गए हैं. उन्हें लगता है कि अब वे प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं लेकिन सच्चाई यही है कि देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है.
"बिहार में अपराध और हत्याओं का दौर चल रहा है. ऐसे हालात में नीतीश कुमार अपने आपको बिहार के विकास करने वाला नेता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. जो कि सच्चाई से बहुत दूर की बात है. बिहार में जेडीयू का खाता भी नहीं खुलेगा, बीजेपी सभी 40 सीट जीतेगी. नीतीश कुमार की हालत तो ऐसी हो गई है कि अब राष्ट्रीय जनता दल के लोग भी उनको पलटू राम बोलकर संबोधित कर रहे हैं".- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद