पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू में शामिल हो गये. उन्होंने रालोसपा की औपचारिक तौर पर जदयू में विलय का ऐलान कर दिया है. कुशवाहा के इस फैसले पर बिहार भाजपा ने प्रसन्नता जताई है और उनका स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'बिहार की मजबूती के लिए JDU में विलय'
उपेंद्र कुशवाहा का एनडीए में स्वागत
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा लंबे समय से बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कुशवाहा लगातार मंथन कर रहे थे. आखिरकार कई दौर की बातचीत के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का जेडीयू में विलय करने का औपचारिक ऐलान कर दिया. जिस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी का एनडीए में सम्मान था. वे केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री थे. वे अपनी स्वेच्छा से महागठबंधन में गए थे. लेकिन वहां उनका घोर अपमान हुआ.
ये भी पढ़ें- RLSP का जदयू में विलय आज, RJD ने कुशवाहा पर साधा निशाना
राजद ने कुशवाहा समाज के नेताओं को अपमानित किया
उन्होंने कहा कि राजद जिस तरीके से यादव और कुशवाहा समाज के नेताओं को अपमानित और उनका चरित्रहनन करने की कोशिश में लगातार लगी है. उससे उनकी हताशा झलक रही है. वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बेबुनियाद, अनर्गल और हल्की बातें बोलने से राजद के लोगों को बचना चाहिए.