पटना: 5 अगस्त की तारीख को इतिहास में वैसे तो कई कारणों से जाना जाता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह दिन खास मायने रखता है. सालभर पहले इसी दिन कश्मीर से धारा 370 हटाया गया था और अब राम मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.
करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि 5 अगस्त की तारीख बीजेपी के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक दिन है. पार्टी ने कई ऐतिहासिक फैसले इस दिन को लिए गए हैं. केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को ही मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन किया गया था.
वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण दिन
इसके अलावे 5 अगस्त का दिन वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण है. इस दिन के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज है. बात करें तो 5 अगस्त 1945 को अमेरिकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए थे. चांद पर कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग का जन्म 5 अगस्त 1890 को हुआ था. 5 अगस्त 2011 को नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर बहता पानी होने का दावा किया था. साथ ही 5 अगस्त 2011 को नासा ने बृहस्पति ग्रह का अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष शोध यान जूनो छोड़ा था.
'मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर का शिलान्यास'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 5 अगस्त की तारीख खास है. इसी दिन जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान और एक संविधान के लिए आजीवन संघर्ष किया. उन्होंने अपनी जान की आहुति दे दी. वर्तमान केंद्र सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को सच कर दिया है. भारत के ऊपर लगा कलंक को मिटा दिया गया. अब यह दिन ऐतिहासिक हो रहा है, जब मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा है. वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि युगपुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्मृति में अयोध्या में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जब तक सनातन धर्म रहेगा तब तक 5 अगस्त का दिन लोगों के स्मृति में रहेगा.