पटना: तेजस्वी पर चार्जशीट और नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ बीजेपी ने आज गुरुवार को विधानसभा मार्च निकाला था. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लाठी चार्ज की. वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. बीजेपी के मार्च को लेकर विधानसभा की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान की तैनाती की गई है. पुलिस प्रशासन चौकस है. एहतियात बरती जा रही है. हर जगर बैरिकेडिंग कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Vidhan Sabha Gherao : सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल.. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजामः ऐसे तो विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा पहले से कड़ी थी लेकिन, आज बीजेपी के विधानसभा मार्च को लेकर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. विधानसभा के मुख्य गेट पर लगाए गए हैं. बीजेपी की ओर से गांधी मैदान से विधानसभा मार्च की घोषणा की गई थी विधानसभा पहुंचने से पहले ही लाठीचार्ज हुआ है ऐसे बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा न पहुंच जाएं प्रशासन की तरफ से इसकी भी तैयारी की गई है.
![विधानसभा के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-07-2023/bh-pat-07-assembly-security-7201750_13072023150101_1307f_1689240661_912.jpg)
पुलिस प्रशासन अलर्टः उसी के तहत पुलिस के जवानों को साजो सामान के साथ अलर्ट किया गया है. विधानसभा मार्च को लेकर बीजेपी के विधायक आज दूसरे हाफ में सदन में भी नहीं आए. पहले हाफ में भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दो बीजेपी विधायकों को मार्शल से बाहर निकाले जाने से आक्रोशित होकर विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया था. दूसरे हाफ में बीजेपी के विधायक सदन में आए ही नहीं हैं. पुलिस की कार्रवाई से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर रखी थी.