पटना: राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर अपराध के मुद्दे को लेकर भी निशाना साधा. राजद नेता के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि राजद शासन काल में राजनीति का अपराधीकरण हो चुका था. राजद यह भूल रही है. तेजस्वी बेवजह ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. जनता उनके झंसे में अब आने वाली नहीं है. इस साल के विधानसभा चुनाव में राजद 2010 विधानसभा चुनाव की तरह महज 22 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी.
'एनडीए शासन काल में हुआ विकास'
भाजपा नेता अजफर शम्सी ने कहा कि एनडीए के शासन काल में बिहार में काफी विकास हुआ है.महिला सशक्तिकरण से लेकर शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुई है. राज्य की जनता देख रही है कि किस तरह से राज्य में पुल -पुलिया से लेकर सड़क का निर्माण किया गया है.
'विपक्ष का काम सिर्फ बयानबाजी करना'
अजफर शम्सी ने कहा कि कोरोना के इस काल में राज्य सरकार ने जिस तरह से काम किया है. वह सरहानीय है. सरकार जांच की क्षमता में लगातार इजाफा कर रही है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. सरकार के काम की सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आलोचना करना रह गया है. वो लोगों की हित की बात को भूल चुके हैं और केवल बयानबाजी कर रहे हैं.
राजद का 24वां स्थापना दिवस
गौरतलब है कि अपनी स्थापना के 23 साल पूरा कर चुका आरजेडी रविवार को अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने साइकिल मार्च भी निकाला. इस दौरान दोनों भाईयों ने राबड़ी आवास से पार्टी कार्यालय तक का सफर साईकिल पर तय किया. राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने सरकार को जमकर खड़ी-खोटी भी सुनाई.
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. किसान, मजदूर सभी को बढ़ती कीमतों से सभी को परेशानी होती है. आरजेडी गरीबों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों की ताकत है. महंगाई, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है.