ETV Bharat / state

तेजस्वी ने महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल तो BJP ने लालूराज की याद दिला दी - bihar latest news

बिहार में महिला सुरक्षा और बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव अब चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा नेता ने उन्हें लालू राज की याद दिलाई है. पढे़ं पूरी खबर...

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:50 PM IST

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य कि विधि व्यवस्था के साथ महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के शासनकाल में बिहार में महिला उत्पीड़न के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इन आरोपों पर भाजपा (BJP) ने पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में RJD: बिहार की अस्मिता पर 'पुराने घर' में 'नई जमीन' तलाश रहे तेजस्वी

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव पर पटवार करते हुए कहा कि जनता को उन्हें जंगलराज के बारे में भी बताना चाहिए. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनके पिता के शासनकाल में किस तरीके से महिलाएं शाम के 6 बजते ही घरों में कैद हो जाती थीं. उनके विधायकों पर महिला उत्पीड़न के कितने आरोप लगे थे.

वहीं, भाजपा प्रवक्ता ने टिकट बेचने के आरोपों और फिर जान से मारने की धमकी देने को लेकर भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

बता दें कि तेजस्वी यादव पर टिकट बंटवारे के मामले ने गंभीर आरोप लगे हैं. संजीव कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीसा भारती समेत कुछ लोगों पर पैसे लेकर टिकट ना देने के आरोप लगे हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश कोर्ट के द्वारा जारी किया गया है.

बता दें कि पांच करोड़ लेकर टिकट न देने का आरोप कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह की ओर से लगाया गया है. उन्होंने पटना के सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को परिवाद दायर किया था. उनका आरोप है कि भागलपुर से लोक सभा का टिकट देने के लिए सभी आरोपितों ने उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, जानें क्या हुई बात

फिर, 15 जनवरी 2019 को उन्होंने ये रुपए दे दिए, इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन वह भी नहीं मिला. इसके बाद संजीव कुमार ने तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में विधि व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में कोई बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है. 16 वर्षीय एनडीए सरकार के डबल इंजनधारी ट्रबलकारी कुकृत्यों के कारण यहां राक्षस राज स्थापित हो चुका है. प्रतिदिन एक से एक बढ़कर रुह कंपकपाने वाली जघन्य घटनाएं सुनने को मिलती है. इन आरोपों के बाद एनडीए नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए हैं.

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य कि विधि व्यवस्था के साथ महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के शासनकाल में बिहार में महिला उत्पीड़न के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इन आरोपों पर भाजपा (BJP) ने पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में RJD: बिहार की अस्मिता पर 'पुराने घर' में 'नई जमीन' तलाश रहे तेजस्वी

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव पर पटवार करते हुए कहा कि जनता को उन्हें जंगलराज के बारे में भी बताना चाहिए. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनके पिता के शासनकाल में किस तरीके से महिलाएं शाम के 6 बजते ही घरों में कैद हो जाती थीं. उनके विधायकों पर महिला उत्पीड़न के कितने आरोप लगे थे.

वहीं, भाजपा प्रवक्ता ने टिकट बेचने के आरोपों और फिर जान से मारने की धमकी देने को लेकर भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

बता दें कि तेजस्वी यादव पर टिकट बंटवारे के मामले ने गंभीर आरोप लगे हैं. संजीव कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीसा भारती समेत कुछ लोगों पर पैसे लेकर टिकट ना देने के आरोप लगे हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश कोर्ट के द्वारा जारी किया गया है.

बता दें कि पांच करोड़ लेकर टिकट न देने का आरोप कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह की ओर से लगाया गया है. उन्होंने पटना के सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को परिवाद दायर किया था. उनका आरोप है कि भागलपुर से लोक सभा का टिकट देने के लिए सभी आरोपितों ने उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, जानें क्या हुई बात

फिर, 15 जनवरी 2019 को उन्होंने ये रुपए दे दिए, इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन वह भी नहीं मिला. इसके बाद संजीव कुमार ने तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में विधि व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में कोई बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है. 16 वर्षीय एनडीए सरकार के डबल इंजनधारी ट्रबलकारी कुकृत्यों के कारण यहां राक्षस राज स्थापित हो चुका है. प्रतिदिन एक से एक बढ़कर रुह कंपकपाने वाली जघन्य घटनाएं सुनने को मिलती है. इन आरोपों के बाद एनडीए नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.