पटना: बेरोजगारी को लेकर बिहार में सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा (Unemployment Issue in Bihar) उठाया है. वे जनवरी माह में बेरोजगारी हटाओ यात्रा (Tejashwi Yadav Berojgari Hatao Yatra) पर निकलने वाले हैं. भाजपा ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें- अचानक गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे तेजस्वी, वार्ड सचिवों से मिलकर कहा- आपके साथ खड़ा हूं मैं
'विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी मुद्दा बना था. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. एनडीए ने वायदे को पूरा नहीं किया. हम जनवरी माह से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं.' -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा था. राजद ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. जवाब में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद भाजपा (BJP Statement on Tejashwi Yadav) ने भी तंज कसा है.
'डबल इंजन की सरकार ही युवाओं को रोजगार दे रही है. सिलसिला लगातार जारी है. तेजस्वी यादव सियासी फायदे के लिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. जब भी बिहार पर संकट आता है, तो वह बिहार छोड़ कर बाहर चले जाते हैं. तेजस्वी यादव अपने लिए स्वरोजगार तलाश रहे हैं.' -अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP