ETV Bharat / state

'नीतीश की राष्ट्रपति उम्मीदवारी' पर BJP ने काटी कन्नी- 'उनसे पूछिए जिनको महामहिम बनना है..' - बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार (Nitish Kumar Opposition Presidential Candidate) हो सकते हैं, इस सवाल पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि ''यह उनसे पूछिए जिनको बनना है, इस मसले पर वो ही सही जवाब दे सकते हैं.''

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:58 PM IST

पटना: देश के सर्वोच्च पद की कमान बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दिलाने के लिए अभी से रणनीति बननी शुरू हो गई है. बीजेपी विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गयी हैं. विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई (BJP Statement on Nitish Kumar Presidential Candidacy) है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर बोले नीतीश कुमार- इसमें कोई दम नहीं

विपक्षी खेमे की मदद में नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रशांत किशोर से नीतीश कुमार के बीच मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. दिल्ली में नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात हुई है. मुलाकात को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रशांत किशोर के साथ मिलकर नई राजनीतिक पटकथा लिखने की कोशिश की जा रही है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव (Senior BJP leader Naval Kishore Yadav) ने कहा कि ''कौन राष्ट्रपति बनेगा इसकी जानकारी प्रदेश इकाई को नहीं होती है. यह पूरा मसला केंद्रीय नेतृत्व का है. जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है, तो इस मसले पर वो ही सही जवाब दे सकते हैं. हमारे चाहने से कुछ होने वाला नहीं है, जब परस्थिति और समय आता है तो सब कुछ होता है. यह उनसे पूछिए जिनको बनना है, वो ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं. लोकतंत्र में काबिलियत हर आदमी के अंदर है.''

बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है. इसी बीच नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गई हैं. तर्क दिया जा रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य कई विपक्षी पार्टियों की रणनीति यह है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार लाया जाये कि कांग्रेस भी उसे समर्थन देने को मजबूर हो जाए. इन चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार ने सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. इन सब बातों का हमारे दिमाग में कोई आइडिया नहीं है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर LJPR नेता बोले- 'वो सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश के सर्वोच्च पद की कमान बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दिलाने के लिए अभी से रणनीति बननी शुरू हो गई है. बीजेपी विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गयी हैं. विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई (BJP Statement on Nitish Kumar Presidential Candidacy) है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर बोले नीतीश कुमार- इसमें कोई दम नहीं

विपक्षी खेमे की मदद में नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रशांत किशोर से नीतीश कुमार के बीच मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. दिल्ली में नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात हुई है. मुलाकात को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रशांत किशोर के साथ मिलकर नई राजनीतिक पटकथा लिखने की कोशिश की जा रही है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव (Senior BJP leader Naval Kishore Yadav) ने कहा कि ''कौन राष्ट्रपति बनेगा इसकी जानकारी प्रदेश इकाई को नहीं होती है. यह पूरा मसला केंद्रीय नेतृत्व का है. जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है, तो इस मसले पर वो ही सही जवाब दे सकते हैं. हमारे चाहने से कुछ होने वाला नहीं है, जब परस्थिति और समय आता है तो सब कुछ होता है. यह उनसे पूछिए जिनको बनना है, वो ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं. लोकतंत्र में काबिलियत हर आदमी के अंदर है.''

बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है. इसी बीच नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गई हैं. तर्क दिया जा रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य कई विपक्षी पार्टियों की रणनीति यह है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार लाया जाये कि कांग्रेस भी उसे समर्थन देने को मजबूर हो जाए. इन चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार ने सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. इन सब बातों का हमारे दिमाग में कोई आइडिया नहीं है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर LJPR नेता बोले- 'वो सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.