पटना: महाराष्ट्र की पिछली सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे बुधवार काे बिहार की राजधानी पटना दौरे पर आये थे. यहां उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात की(Aditya Thackeray Meet Tejashwi Yadav). दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. यहां से दोनों नेता सीएम आवास के लिए निकल गए. सीएम आवास पर आदित्य ठाकरे और सीएम नीतीश कुमार के बीच बातचीत हुई.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव और CM नीतीश से मिले आदित्य ठाकरे, जानिए क्या हुई बात
बिहार में सियासत तेजः सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आदित्य ठाकरे की मुलाकात पर बिहार में राजनीति जारी है. भाजपा नेता और प्रवक्ताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी ही अगले पीएम होंगे. उनके विरोध में कोई भी गठबंधन नहीं बनने (Politics in Bihar on Tejashwi Aditya meeting) जा रहा है.
"तेजस्वी यादव अपने मंसूबे में कामयाब होने वाले नहीं हैं. बिहार की जनता उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी. जहां तक सवाल आदित्य ठाकरे का है तो बिहार घूमने की जगह है. आदित्य ठाकरे भी घूमने आए होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात का कोई फलाफल सामने आने वाला नहीं है. लोक सभा 2024 में भी नरेंद्र मोदी की सरकार भारी मतों के अंतर से बनेगी. विपक्षी एकता की हवा निकल चुकी है."-विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता
''आज अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई है. देश में जो भी युवा महंगाई, रोजगार और संविधान के लिए काम करना चाहता हैं अगर वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे. नीतीश जी और तेजस्वी जी अच्छा काम कर रहे हैं. हम सभी युवा नेता आपस में बातचीत करते रहे तो देश में अच्छा कर सकेंगे. ये दोस्ती आगे चलती रहेगी.'' - आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता
''महाराष्ट्र में बीजेपी ने जो कुछ किया उसका बदला हमने बिहार में लिया. अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे.'' - तेजस्वी यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री
पार्टी के दो सांसद भी हैं साथः इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे, 32 वर्षीय आदित्य के साथ पार्टी के दो सांसद- पार्टी सचिव अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी- और अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे. हालांकि, यहां पार्टी के नेताओं ने यह टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या बैठक के लिए कोई राजनीतिक एजेंडा तय किया गया था.
ये भी पढ़ें- शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पटना पहुंचे