ETV Bharat / state

Fodder Scam: 'लालू यादव को फंसाने वाले कोई और नहीं नीतीश कुमार हैं'.. सीएम के बेचारा वाला बयान पर सम्राट चौधरी

चारा घोटाला मामले में सुनवाई पर सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव को बेचारा कहा. इसपर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया. सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए, लालू यादव को फंसाने वाले वही लोग हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 3:22 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटनाः चारा घोटाला मामले में एक बार फिर लालू यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू है. सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बेचारा लालू यादव को केंद्र सरकार परेशान कर रही है. इसी बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शायद नीतीश कुमार भूल गए कि लालू यादव को फंसाने वाले वे खुद हैं. उन्होंने ही सीबीआई जांच की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप

"लालू यादव के खिलाफ अगर किसी ने आवेदन दिया तो वे सीएम नीतीश कुमार हैं. आज अगर रेलवे घोटाला में भी लालू यादव फंसे हैं तो आवेदन कर्ता नीतीश कुमार और उनके लोग हैं. लालू यादव जिस जिस घोटाला में फंसे हैं, उसमें उन्हें कौन फसाया है? यह बिहार की जनता भी जानती है. नीतीश कुमार के पार्टी के ही लोग लालू यादव के खिलाफ आवेदन दिया. शरद यादव, शिवानंद तिवारी और ललन सिंह, ये सभी लोग सीबीआई को प्रमाण देने वाले हैं. इसके बाद लालू यादव को सजा हुई थी. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

लालू यादव को नीतीश ने फंसायाः सम्राट ने कहा कि अगर ईडी और सीबीआई किसी भी मामला में हस्तक्षेप कर रही है तो वह जनता दल यूनाइटेड पार्टी का ही देन है. उन्हीं के नेता ने ईडी और सीबीआई के यहां भी आवेदन दिए थे. आजकल सभी एक साथ हैं तो केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. सम्राट ने कहा कि उनलोगों को बोलने दीजिए. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से नीतीश कुमार ने लालू यादव को इन सब मामलों में फंसने का काम किया है.

17 अक्टूबर को सुनवाईः बता दें कि चारा घोटाला मामले में CBI ने सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव का जमानत रद्द करने के लिए अर्जी दाखिल की थी. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की गई. अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन CBI ने एक बार फिर इस मामले में हस्तक्षेप कर सुनवाई करा रही है.

जातीय गणना का समर्थनः जातीय गणना मामले में कहा कि बीजेपी इसका समर्थन कर रही है. जब हम लोग उनके साथ थे, उस समय जाति जनगणना की बात हुई थी. हम लोगों ने पूरी समर्थन की बात कहे थे. आज बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. इन सब मुद्दों से लोगों को भड़काने के लिए जातीय गणना पर नीतीश कुमार जी कुछ से कुछ बोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना बिहार में हो उसका पूरा समर्थन करती रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटनाः चारा घोटाला मामले में एक बार फिर लालू यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू है. सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बेचारा लालू यादव को केंद्र सरकार परेशान कर रही है. इसी बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शायद नीतीश कुमार भूल गए कि लालू यादव को फंसाने वाले वे खुद हैं. उन्होंने ही सीबीआई जांच की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप

"लालू यादव के खिलाफ अगर किसी ने आवेदन दिया तो वे सीएम नीतीश कुमार हैं. आज अगर रेलवे घोटाला में भी लालू यादव फंसे हैं तो आवेदन कर्ता नीतीश कुमार और उनके लोग हैं. लालू यादव जिस जिस घोटाला में फंसे हैं, उसमें उन्हें कौन फसाया है? यह बिहार की जनता भी जानती है. नीतीश कुमार के पार्टी के ही लोग लालू यादव के खिलाफ आवेदन दिया. शरद यादव, शिवानंद तिवारी और ललन सिंह, ये सभी लोग सीबीआई को प्रमाण देने वाले हैं. इसके बाद लालू यादव को सजा हुई थी. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

लालू यादव को नीतीश ने फंसायाः सम्राट ने कहा कि अगर ईडी और सीबीआई किसी भी मामला में हस्तक्षेप कर रही है तो वह जनता दल यूनाइटेड पार्टी का ही देन है. उन्हीं के नेता ने ईडी और सीबीआई के यहां भी आवेदन दिए थे. आजकल सभी एक साथ हैं तो केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. सम्राट ने कहा कि उनलोगों को बोलने दीजिए. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से नीतीश कुमार ने लालू यादव को इन सब मामलों में फंसने का काम किया है.

17 अक्टूबर को सुनवाईः बता दें कि चारा घोटाला मामले में CBI ने सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव का जमानत रद्द करने के लिए अर्जी दाखिल की थी. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की गई. अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन CBI ने एक बार फिर इस मामले में हस्तक्षेप कर सुनवाई करा रही है.

जातीय गणना का समर्थनः जातीय गणना मामले में कहा कि बीजेपी इसका समर्थन कर रही है. जब हम लोग उनके साथ थे, उस समय जाति जनगणना की बात हुई थी. हम लोगों ने पूरी समर्थन की बात कहे थे. आज बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. इन सब मुद्दों से लोगों को भड़काने के लिए जातीय गणना पर नीतीश कुमार जी कुछ से कुछ बोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना बिहार में हो उसका पूरा समर्थन करती रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.