ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह प्रकरण पर बोली BJP- RJD भ्रष्टाचारियों की पार्टी है, समय आने पर जनता जवाब देगी - patna latest news

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) लगभग 1 महीने 10 दिन के बाद पटना तो पहुंचे हैं, लेकिन राजद कार्यालय नहीं गए. मिली जानकारी के अनुसार जगदानंद सिंह के आवास से 10 सर्कुलर रोड कुछ कागजात भी मंगा लिए गए हैं. माना जा रहा है कि जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष से जुड़ी हुई जो कागजात है, वह राबड़ी आवास मंगा लिए गए हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 4:00 PM IST

पटना: बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP Spokesperson Ramsagar Singh) ने राजद में जगदानंद प्रकरण को लेकर तंज कसा (BJP Spokesperson Ramsagar Singh Taunted RJD) है. उन्होंने कहा कि राजद पार्टी का गठन ही उस समय हुआ था, जब लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार में फंसे हुए थे. और यह पूरी पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है. जगदानंद बाबू जैसे लोगों का यहां पर कोई जगह नहीं है. रघुवंश बाबू जो देशभर में मनरेगा मैन के नाम से जाने जाते थे, उसे भी राजद के लोगों ने एक लोटा पानी कह के अपमानित किया था और मरने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल छोड़ दिया था. उसी तरह यहां भी दिख रहा है, जगदा बाबू सही बोलते थे और सच सुनना राजद पार्टी में बैठे भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- 'डेंगू रोकथाम के वक्त दिल्ली दौलताबाद का यात्रा कर रहे थे तेजस्वी', BJP प्रवक्ता का तंज

'जगदा बाबू प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं. वह जब पटना पहुंचे हैं तो राजद कार्यालय नहीं गए, सारे कागजात भी राबड़ी आवास मंगा लिए गए. इससे स्पष्ट है कि अभी भी राष्ट्रीय जनता दल में पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. जो लोग राजद के भ्रष्टाचार के सिद्धांत को मानने वाले हैं, उन्हें ही पार्टी में तरजीह दी जाती है. ऐसे में जगदा बाबू जैसे लोगों की कोई पूछ नहीं है. राज्य की जनता देख रही है कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के अंदर किस तरह की राजनीति की जा रही है.' - रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

BJP प्रवक्ता ने RJD पर कसा तंज : बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने राजद पर निशाना साधते (BJP Spokesperson Ramsagar Singh Target RJD) कहा कि सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचारियों का बोलबाला पार्टी के अंदर और बाहर हो रहा है. यही कारण है कि जगदा बाबू को हासिए पर लाया जा रहा है. समय आने पर ऐसे पार्टियों को जवाब देने के लिए भी जनता तैयार है. जो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ही अपनी पार्टी में तरजीह देना चाहती है. ईमानदार लोगों की पार्टी में कहीं कोई जगह नहीं देने का खामियाजा राष्ट्रीय जनता दल को भुगतना पड़ेगा.

पटना: बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP Spokesperson Ramsagar Singh) ने राजद में जगदानंद प्रकरण को लेकर तंज कसा (BJP Spokesperson Ramsagar Singh Taunted RJD) है. उन्होंने कहा कि राजद पार्टी का गठन ही उस समय हुआ था, जब लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार में फंसे हुए थे. और यह पूरी पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है. जगदानंद बाबू जैसे लोगों का यहां पर कोई जगह नहीं है. रघुवंश बाबू जो देशभर में मनरेगा मैन के नाम से जाने जाते थे, उसे भी राजद के लोगों ने एक लोटा पानी कह के अपमानित किया था और मरने से पहले उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल छोड़ दिया था. उसी तरह यहां भी दिख रहा है, जगदा बाबू सही बोलते थे और सच सुनना राजद पार्टी में बैठे भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- 'डेंगू रोकथाम के वक्त दिल्ली दौलताबाद का यात्रा कर रहे थे तेजस्वी', BJP प्रवक्ता का तंज

'जगदा बाबू प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं. वह जब पटना पहुंचे हैं तो राजद कार्यालय नहीं गए, सारे कागजात भी राबड़ी आवास मंगा लिए गए. इससे स्पष्ट है कि अभी भी राष्ट्रीय जनता दल में पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. जो लोग राजद के भ्रष्टाचार के सिद्धांत को मानने वाले हैं, उन्हें ही पार्टी में तरजीह दी जाती है. ऐसे में जगदा बाबू जैसे लोगों की कोई पूछ नहीं है. राज्य की जनता देख रही है कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के अंदर किस तरह की राजनीति की जा रही है.' - रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

BJP प्रवक्ता ने RJD पर कसा तंज : बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने राजद पर निशाना साधते (BJP Spokesperson Ramsagar Singh Target RJD) कहा कि सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचारियों का बोलबाला पार्टी के अंदर और बाहर हो रहा है. यही कारण है कि जगदा बाबू को हासिए पर लाया जा रहा है. समय आने पर ऐसे पार्टियों को जवाब देने के लिए भी जनता तैयार है. जो सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचारियों को ही अपनी पार्टी में तरजीह देना चाहती है. ईमानदार लोगों की पार्टी में कहीं कोई जगह नहीं देने का खामियाजा राष्ट्रीय जनता दल को भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Nov 12, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.