पटना: कृषि बिल के विरोध में आज पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन के नेताओं ने धरना का आयोजन किया. इसको लेकर सियासत तेज है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कृषि बिल को लेकर विपक्ष को कोई ज्ञान नहीं है.
हंगामा करने की कोशिश
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यही कारण है कि वह हंगामा खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि जो नया कृषि बिल बना है, उसमें किसानों को काफी फायदा मिलने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विपक्ष को पूरी तरह से रिजेक्ट किया है और किसी ने किसी बहाने वह सुर्खियों में बने रहना चाहती है. यही कारण है कि आज धरना का आयोजन कृषि बिल के विरोध में विपक्ष के लोगों ने किया है.
कृषि कैबिनेट का गठन
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार सरकार ने वर्ष 2006-2007 में ही कृषि कैबिनेट का गठन कर किसानों की समस्या का समाधान करना शुरू कर दिया था. विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
बिहार के किसान काफी खुशहाल
बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के किसान काफी खुशहाल हैं. वह विपक्ष के बातों में नहीं आने वाले हैं. विपक्ष जो कोशिश कर रहा है, उस कोशिश में विपक्ष नाकामयाब होगा.