पटना: आरजेडी आज अपना 25 वां स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) मना रहा है. लंबे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पार्टी नेताओं के और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.
यह भी पढ़ें: Live Update: RJD की सिल्वर जुबली- यहां जानें लालू से लेकर तेजस्वी कब देंगे भाषण, एक क्लिक में जानें हर अपडेट
'अच्छी बात है बिहार की जनता को दहशत वाले पुराने माहौल याद आ जाएंगे, टूटी सड़कें भी याद आ जाएंगी और पलायन करने वाले व्यापारियों की बातें भी याद आ जाएंगी.'- अखिलेश कुमार सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
आज लालू यादव का संबोधन
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली से दीप प्रज्वलन कर वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वे पार्टी जनों और समर्थकों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संबोधन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे.
आरजेडी पर बीजेपी ने कसा तंज
बीजेपी (BJP) प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह (BJP Spokesperson Akhilesh Kumar Singh) ने कहा कि आज आरजेडी 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है. लंबे समय बाद लालू यादव वर्चुअल माध्यम से नेताओं और कार्यकर्ताओं का संबोधित करेंगे. अच्छी बात है कि बिहार की जनता को पुराने दिन याद आ जाएंगे.