पटना: लंबे इंतजार के बाद बिहार वासियों को राहत मिली है. एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के रफ्तार में कमी आई है. वहीं सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन (Lockdown) खत्म करने का निर्णय लिया है. भाजपा ने इस फैसले का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Unlock: 35 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार लेकिन जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
रात्रि कर्फ्यू जारी रखने का फैसला
बिहार में लाॅकडाउन (Lockdown in Bihar) से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. ऐसे में बिहार सरकार ने लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5 बजे अपराह्न तक बढ़ेगी. ऑनलाइन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे.
सचेत रहने की जरूरत
निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है. बिहार भाजपा ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (Arvind Singh)ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म करने का निर्णय स्वागत योग्य कदम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबकी चिंता की है. रोज कमाने वालों से लेकर दुकानदारों तक की चिंता की गई है. अब भी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.