ETV Bharat / state

BJP का विपक्ष पर निशाना, बोली- अपराध का उद्योग चलाने वाले आज रोजगार की बात कर रहे हैं - बीजेपी का विपक्ष पर हमला

बिहार में श्रमिकों को रोजगार देने को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपराध को आगे बढ़ाने वाले रोजगार की बात कर रहे हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:07 PM IST

पटना: साल 2020 बिहार विधानसभा चुनावी साल है. कोरोना संक्रमण काल मे भी बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. जहां एक तरफ विपक्ष प्रवासी मजदूरों के रोजगार देने को लेकर सरकार को घेरती नजर आ रही है. वहीं, सत्तापक्ष का दावा है कि बिहार में प्रवासी मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने दावा किया कि बिहार में राज्य सरकार लगातार प्रवासी मजदूर को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए उन्हें सब्सिडी के आधार पर लोन भी दिया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आज बिहार में उद्योग की बात कर रहे हैं, वे बताएं कि उनके समय में अपहरण उद्योग छोड़कर और कोई उद्योग आगे बढ़ा था क्या?

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

'स्वरोजगार के लिए काम कर रही सरकार'
बीजेपी प्रवत्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर अब हमारी सरकार प्रवासी मजदूरों के बारे में सोच रही है. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, गौ पालन से लेकर औषधीय पौधे को लगाने तक के लिए सरकार ने सब्सिडी के साथ लोन की व्यवस्था की है. जिसका लाभ स्वरोजगार करने वाले मजदूरों को मिलेगा. प्रवक्ता अजफर शम्सी ने बताया कि मखाना उद्योग में भी जो मजदूर इच्छुक होंगे, उन्हें लोन दिया जाएगा. जिससे स्वरोजगार कर सकें.

पटना: साल 2020 बिहार विधानसभा चुनावी साल है. कोरोना संक्रमण काल मे भी बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. जहां एक तरफ विपक्ष प्रवासी मजदूरों के रोजगार देने को लेकर सरकार को घेरती नजर आ रही है. वहीं, सत्तापक्ष का दावा है कि बिहार में प्रवासी मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने दावा किया कि बिहार में राज्य सरकार लगातार प्रवासी मजदूर को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए उन्हें सब्सिडी के आधार पर लोन भी दिया जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आज बिहार में उद्योग की बात कर रहे हैं, वे बताएं कि उनके समय में अपहरण उद्योग छोड़कर और कोई उद्योग आगे बढ़ा था क्या?

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

'स्वरोजगार के लिए काम कर रही सरकार'
बीजेपी प्रवत्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर अब हमारी सरकार प्रवासी मजदूरों के बारे में सोच रही है. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, गौ पालन से लेकर औषधीय पौधे को लगाने तक के लिए सरकार ने सब्सिडी के साथ लोन की व्यवस्था की है. जिसका लाभ स्वरोजगार करने वाले मजदूरों को मिलेगा. प्रवक्ता अजफर शम्सी ने बताया कि मखाना उद्योग में भी जो मजदूर इच्छुक होंगे, उन्हें लोन दिया जाएगा. जिससे स्वरोजगार कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.