ETV Bharat / state

बोले BJP प्रवक्ता अजित चौधरी- जनता को भ्रम में डालने के लिए तेजस्वी कर रहे हैं बयानबाजी

अजित चौधरी ने सवाल पूछते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले जनता को बताएं कि राजद में क्या हो रहा है. परिवार के लोग ही उनको राजद का सर्वेसर्वा नहीं मानते हैं. तेजस्वी यादव आजकल जनता को भ्रम में डालने के लिए जदयू और बीजेपी पर बयानबाजी कर रहे हैं.

ajit chaudhari
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 7:09 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से एनडीए पर बयान देने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कहा कि जिस तेजस्वी यादव को महागठबंधन के लोग नेता नहीं मान रहे हैं. वो आजकल बीजेपी और जदयू गठबंधन पर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं.

'तेजस्वी कर रहे हैं सिर्फ बयानबाजी'
अजित चौधरी ने सवाल पूछते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव पहले जनता को बताएं कि राजद में क्या हो रहा है. परिवार के लोग ही उनको राजद का सर्वेसर्वा नहीं मानते हैं. तेजस्वी यादव आजकल जनता को भ्रम में डालने के लिए जदयू और बीजेपी पर बयानबाजी कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता, अजित चौधरी

'एनडीए बिहार में मजबूत है और रहेगा'
एनडीए के बारे में अजित चौधरी ने कहा कि एनडीए किसी पार्टी के खौफ से नहीं बल्कि जनता की डिमांड पर बना है. बिहार की जनता ने अपना विश्वास एनडीए को वोट देकर जताया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस सरकार में राज्य का विकास हो रहा है. आज बिहार के लोग भयमुक्त होकर अगर घर से बाहर निकलते हैं, तो यह एनडीए सरकार की देन है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में मजबूत है और रहेगा.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से एनडीए पर बयान देने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कहा कि जिस तेजस्वी यादव को महागठबंधन के लोग नेता नहीं मान रहे हैं. वो आजकल बीजेपी और जदयू गठबंधन पर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं.

'तेजस्वी कर रहे हैं सिर्फ बयानबाजी'
अजित चौधरी ने सवाल पूछते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव पहले जनता को बताएं कि राजद में क्या हो रहा है. परिवार के लोग ही उनको राजद का सर्वेसर्वा नहीं मानते हैं. तेजस्वी यादव आजकल जनता को भ्रम में डालने के लिए जदयू और बीजेपी पर बयानबाजी कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता, अजित चौधरी

'एनडीए बिहार में मजबूत है और रहेगा'
एनडीए के बारे में अजित चौधरी ने कहा कि एनडीए किसी पार्टी के खौफ से नहीं बल्कि जनता की डिमांड पर बना है. बिहार की जनता ने अपना विश्वास एनडीए को वोट देकर जताया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस सरकार में राज्य का विकास हो रहा है. आज बिहार के लोग भयमुक्त होकर अगर घर से बाहर निकलते हैं, तो यह एनडीए सरकार की देन है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में मजबूत है और रहेगा.

Intro:एंकर बी जे पी प्रवक्ता अजित चौधरी ने कहा कि जिज़ तेजस्वी यादव को महागठबंधन के लोग नेता नही मान रहे हैं वो आजकल बी जे पी और ज द यू गठबंधन पर बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं पहले जनता को वो बताए कि राजद में क्या हो रहा है परिवार के लोग ही उनको राजद का सर्वोसर्वा नही मानते हैं निश्चित तौर पर वैसे लोग आजकल जनता को भ्रम में डालने के लिए ज द यू और बी जे पी पर बयानबाजी करते हैं जिनके गठबंधन का पोल उपचुनाव में ही खुल चुका है


Body: अजित चौधरी ने कहा कि बी जे पी और ज द यू का गठबंधन किसी पार्टी के खौफ से नही बल्कि जनता के डिमांड पर है और बिहार की जनता लगातार अपना विस्वास एन डी ए को वोट देकर जताया है क्योंकि राज्य का विकास यही सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग भयमुक्त होकर अगर घर से बाहर निकलते हैं तो ये एन डी ए सरकार का ही देन है और जनता इन्ही सब बातों पर ध्यान देकर ज द यू और बी जे पी के जुगलबंदी का साथ देती है


Conclusion: उन्होंने कहा कि हमारे रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वच्छ राजनीति करते हैं और यही कारण रहा कि नीतीश जी को ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में वो रहने की बात कहें हैं क्योंकि जनता को भी यही बिकास करनेवाला सरकार पसंद है अजित चौधरी ने कहा कि बी जे पी लोकतांत्रिक पार्टी है और सबको अपनी बात कहने का हक देता है अगर किसी नेता ने नीतीश कुमार के बारे मद कुछ कहा तो वो उनकी निजी राय थी पार्टी का जो भावना है वो अमित शाह जी ने बता दिया है एन डी ए बिहार में मजबूत है और रहेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.