ETV Bharat / state

Bihar Politics: शराब के पक्षधर केजरीवाल और खिलाफत करने वाले नीतीश कुमार का गठबंधन बेमेल- BJP - Delhi CM Arvind Kejriwal

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता में जुटे हुए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार सीधे दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसको लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल
नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : May 21, 2023, 9:38 PM IST

विपक्षी एकता पर बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. दूसरी बार नीतीश कुमार के मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात पर बीजेपी ने चुटकी ली है. विपक्षी एकता को धार देने के लिए नीतीश भाजपा विरोधी नेताओं से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : विपक्षी एकजुटता को लेकर बैठक के प्रयास में नीतीश कुमार, BJP कर रही तंज

नीतीश के केजरीवाल से मुलाकात पर राजनीति: बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई. नीतीश कुमार दूसरी बार केजरीवाल से मिले हैं. दिल्ली में उनकी मुलाकात कई बड़े नेताओं से होनी है. अरविंद केजरीवाल से नीतीश कुमार की मुलाकात हो चुकी है.

बीजेपी का नीतीश पर हमला: बीजेपी ने दोनों नेताओं के मुलाकात पर चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार के बीच बेमेल मुलाकात है. अरविंद केजरीवाल जहां शराब नीति का समर्थन करते हैं, जबकि नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लगा रखी है. ऐसे में दोनों के बीच कांग्रेस की कीमत पर कोई गठबंधन नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी ने आधे दर्जन नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया. नीतीश कुमार केजरीवाल को भी मरहम लगाने पहुंचे हैं. लेकिन इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है और विपक्षी एकजुटता संभव नहीं है.

"अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार के बीच बेमेल मुलाकात है. अरविंद केजरीवाल जहां शराब नीति के समर्थन में हैं. वहीं नीतीश कुमार शराब बंदी के पक्ष में हैं. दोनों के बीच कांग्रेस की कीमत पर कोई गठबंधन नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी ने आधे दर्जन नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया. नीतीश कुमार केजरीवाल को भी मरहम लगाने पहुंचे हैं. लेकिन इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है और विपक्षी एकजुटता संभव नहीं है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

विपक्षी एकता पर बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. दूसरी बार नीतीश कुमार के मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात पर बीजेपी ने चुटकी ली है. विपक्षी एकता को धार देने के लिए नीतीश भाजपा विरोधी नेताओं से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity : विपक्षी एकजुटता को लेकर बैठक के प्रयास में नीतीश कुमार, BJP कर रही तंज

नीतीश के केजरीवाल से मुलाकात पर राजनीति: बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई. नीतीश कुमार दूसरी बार केजरीवाल से मिले हैं. दिल्ली में उनकी मुलाकात कई बड़े नेताओं से होनी है. अरविंद केजरीवाल से नीतीश कुमार की मुलाकात हो चुकी है.

बीजेपी का नीतीश पर हमला: बीजेपी ने दोनों नेताओं के मुलाकात पर चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार के बीच बेमेल मुलाकात है. अरविंद केजरीवाल जहां शराब नीति का समर्थन करते हैं, जबकि नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लगा रखी है. ऐसे में दोनों के बीच कांग्रेस की कीमत पर कोई गठबंधन नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी ने आधे दर्जन नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया. नीतीश कुमार केजरीवाल को भी मरहम लगाने पहुंचे हैं. लेकिन इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है और विपक्षी एकजुटता संभव नहीं है.

"अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार के बीच बेमेल मुलाकात है. अरविंद केजरीवाल जहां शराब नीति के समर्थन में हैं. वहीं नीतीश कुमार शराब बंदी के पक्ष में हैं. दोनों के बीच कांग्रेस की कीमत पर कोई गठबंधन नहीं हो सकता है. कांग्रेस पार्टी ने आधे दर्जन नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया. नीतीश कुमार केजरीवाल को भी मरहम लगाने पहुंचे हैं. लेकिन इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है और विपक्षी एकजुटता संभव नहीं है."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.