पटना: बिहार में नौकरशाही (Bureaucracy in Bihar) की भूमिका को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. राजद ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर चौतरफा हमला बोल रखा है. राजद (RJD) उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने तो नीतीश कुमार की तुलना बहादुर शाह जफर से कर दी.
ये भी पढ़ें- बहादुर शाह जफर बन गए हैं नीतीश कुमार, खेल रहे BJP की गोद में: शिवानंद
'जनता ने राजद को किया खारिज'
शिवानंद तिवारी के वार पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को तुगलकी बयान देने की आदत पड़ गई है. राजद के आरोपों में कोई दम नहीं है. नीतीश कुमार बिहार में विकास कर रहे हैं. राजद को जो दायित्व मिला है, उसे ना निभाकर पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
''राजद को जनता ने दरकिनार कर दिया है. लेकिन ये अब भी स्वयंभू राजा बने हुए हैं. नीतीश कुमार को जनता का अपार समर्थन मिला है और वो जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं. राजद विपक्ष का दायित्व सही से निभा नहीं पा रही है.''- संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
शिवानंद तिवारी ने क्या कहा था
बता दें कि राजद के 25वें स्थापना दिवस पर पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार बहादुर शाह जफर हो गए हैं. जिस प्रकार बहादुर शाह जफर लाल किले में बैठकर सत्ता चलाते थे, ठीक उसी तरह एक अण्णे मार्ग से नीतीश कुमार पूरे बिहार को चला रहे हैं. नीतीश कुमार बीजेपी की गोद में खेल रहे हैं. जो कभी मोदी विरोधी हुआ करते थे, आज उनकी बात सुन रहे हैं.
ये भी पढ़ें- RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू- आप लोग बढ़िया काम कर रहे हैं, आप लोगों को बधाई
'मंत्री के आवास में बैठकर पदों के दाम होते हैं तय'
राजद के वरिष्ठ नेता ने तो यहां तक कह दिया कि मंत्री के आवास में बैठकर पदों के दाम तय होते हैं. नीतीश के मंत्री और अधिकारी तक नहीं सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री के आवास के बाहर नीतीश का कुछ चलता ही नहीं है.