ETV Bharat / state

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर बिहार में बवाल, BJP नेताओं ने की चन्नी सरकार को बर्खास्त करने की मांग - बिहार लेटेस्ट न्यूज

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने के बाद देशभर में बीजेपी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में भी प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने पंजाब (Demand for dismissal of Punjab government) की चन्नी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.

चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका
चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:15 PM IST

पटनाः पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा (pm modi security breach) में चूक के बाद देशभर में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. राजधानी पटना में भी बीजेपी कार्यकर्ता काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी (BJP Protest Against Punjab channi Government) की.

इसे भी पढ़ें-pm modi security breach : अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा

पंजाब की घटना के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय से निकले थे नारेबाजी करते हुए इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे. चौराहे पर पहुंचकर उन्होंने पंजाब सीएम का पुतला दहन किया और बर्खास्तगी की मांग की. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जान-बूझकर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक करवाया है.

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन

लिहाजा, हम पंजाब के राज्यपाल से मांग करते हैं कि पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए. वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ सलूक किया है. इस घटना से पूरे देश की जनता आक्रोशित है. इसलिए जल्द से जल्द पंजाब सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हुई है. यह लड़ाई तब तक चलती रहेगी जब तक पंजाब सरकार को बर्खास्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी नेताओं ने चन्नी सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता रहे संजीव क्षत्रिय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुप रहने वाली पार्टी नहीं है. जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ पंजाब में व्यवहार किया है, वह सर्वविदित है.

पंजाब में जो हालात बने हैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ पंजाब सरकार दोषी है. भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार के बर्खास्त होने तक हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा (pm modi security breach) में चूक के बाद देशभर में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. राजधानी पटना में भी बीजेपी कार्यकर्ता काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी (BJP Protest Against Punjab channi Government) की.

इसे भी पढ़ें-pm modi security breach : अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा

पंजाब की घटना के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय से निकले थे नारेबाजी करते हुए इनकम टैक्स चौराहा पहुंचे. चौराहे पर पहुंचकर उन्होंने पंजाब सीएम का पुतला दहन किया और बर्खास्तगी की मांग की. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जान-बूझकर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक करवाया है.

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन

लिहाजा, हम पंजाब के राज्यपाल से मांग करते हैं कि पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए. वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ सलूक किया है. इस घटना से पूरे देश की जनता आक्रोशित है. इसलिए जल्द से जल्द पंजाब सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हुई है. यह लड़ाई तब तक चलती रहेगी जब तक पंजाब सरकार को बर्खास्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी नेताओं ने चन्नी सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता रहे संजीव क्षत्रिय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुप रहने वाली पार्टी नहीं है. जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ पंजाब में व्यवहार किया है, वह सर्वविदित है.

पंजाब में जो हालात बने हैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ पंजाब सरकार दोषी है. भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार के बर्खास्त होने तक हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.