ETV Bharat / state

..तो ये है नीतीश कुमार को घेरने के लिए BJP की तैयारी - ETV Bharat

बिहार में CM Nitish Kumar के खिलाफ बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है. इसके तहत प्रदेश में बढ़ते अपराध और लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर घेरने की तैयारी की जा रही है.

नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी की नई रणनीति
नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी की नई रणनीति
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:25 AM IST

पटना: बिहार में एनडीए का साथ छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ सरकार बनाने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 2024 का राग अलापना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार यह दावा भी कर रहे हैं कि वो 2024 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम करेंगे. यहां तक कि शुक्रवार को सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी यही कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति बनानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले, नीतीश कुमार सिर्फ मुखोटे के मुख्यमंत्री, असली रिंग मास्टर कोई और

नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी की नई रणनीति: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के सार्वजनिक बयानों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के ि खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं. नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से खुलकर फिलहाल इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि वो 2024 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. लेकिन तेजी से बदल रही राजनीतिक परिस्थिति के मद्देनजर नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा से सजग बीजेपी ने उन्हे लेकर काउंटर स्ट्रेटेजी की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

अपराध पर नीतीश को घेरने की तैयारी: दरअसल, नीतीश कुमार के साथ लंबे समय तक केंद्र और राज्य में सरकार चला चुकी बीजेपी को इस बात का बखूबी अंदाजा है कि आज की तारीख में नीतीश कुमार की दो ही सबसे बड़ी कमजोरी है, पहला, लालू यादव के सरकार का कार्यकाल और दूसरा, लालू यादव व उनके रिश्तेदारों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप. इसलिए बीजेपी ने अब खुलकर इन्ही दोनों कमजोरियों पर हमला करना शुरू कर दिया है.

बिहार के स्तर पर तो इन दोनों बातों को लेकर बीजेपी नेता लगातार नीतीश तेजस्वी सरकार पर हमला बोल ही रहे थे, लेकिन शुक्रवार को बीजेपी ने दिल्ली में यह मुद्दा उठाकर पूरे देश में एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए नीतीश तेजस्वी के शपथ ग्रहण के बाद हुए आपराधिक वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे बिहार में चोरी, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म, लूट का तांडव मचा हुआ है. उन्होने कहा कि बिहार में जंगल राज वापस आ गया है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा गया कि लालू यादव सरकार के दौर में जंगल राज शब्द को गढ़ने वाले यही नीतीश कुमार थे जो उन्ही लालू यादव की पार्टी के साथ मिलकर आज सरकार चला रहे हैं. पात्रा ने हाल के दिनों में बिहार में घटी आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया.

''पश्चिम चंपारण जिले में 12 वर्षीय किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म हुआ, मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी के घर में दिन-दहाड़े लूट और आभूषण दुकानों में चोरी हुई. नरकटियागंज में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई. 10 अगस्त को बिहार के जमुई में एक पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई. 11 अगस्त को गोपालगंज में एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. 11 अगस्त को ही पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन छपरा में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. छपरा में इससे पहले 13 लोगों की जहरीली शराब के कारण मुत्यु हुई थी और नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में 10 लोगों की मौत हुई थी.''- संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

भ्रष्टाचार को लेकर लालू परिवार पर हमला: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बीजेपी आने वाले दिनों में जोर-शोर से यादव परिवार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार से सफाई मांगती नजर आएगी. दरअसल, बीजेपी की रणनीति बिल्कुल साफ है कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाते हुए जिस तरह की छवि नीतीश ने बनाई है उसी छवि पर बार-बार सवाल उठा कर नीतीश से सफाई मांगी जाए और बिहार सहित उन राज्यों के मतदाताओं को भी संदेश दिया जाए, जिन राज्यों के राजनीतिक दल नीतीश कुमार के साथ खड़े होने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रूडी ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा CM को जनता सिखाएगी सबक

पटना: बिहार में एनडीए का साथ छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के साथ सरकार बनाने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 2024 का राग अलापना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार यह दावा भी कर रहे हैं कि वो 2024 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम करेंगे. यहां तक कि शुक्रवार को सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी यही कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति बनानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले, नीतीश कुमार सिर्फ मुखोटे के मुख्यमंत्री, असली रिंग मास्टर कोई और

नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी की नई रणनीति: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के सार्वजनिक बयानों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के ि खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं. नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से खुलकर फिलहाल इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि वो 2024 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. लेकिन तेजी से बदल रही राजनीतिक परिस्थिति के मद्देनजर नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा से सजग बीजेपी ने उन्हे लेकर काउंटर स्ट्रेटेजी की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.

अपराध पर नीतीश को घेरने की तैयारी: दरअसल, नीतीश कुमार के साथ लंबे समय तक केंद्र और राज्य में सरकार चला चुकी बीजेपी को इस बात का बखूबी अंदाजा है कि आज की तारीख में नीतीश कुमार की दो ही सबसे बड़ी कमजोरी है, पहला, लालू यादव के सरकार का कार्यकाल और दूसरा, लालू यादव व उनके रिश्तेदारों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप. इसलिए बीजेपी ने अब खुलकर इन्ही दोनों कमजोरियों पर हमला करना शुरू कर दिया है.

बिहार के स्तर पर तो इन दोनों बातों को लेकर बीजेपी नेता लगातार नीतीश तेजस्वी सरकार पर हमला बोल ही रहे थे, लेकिन शुक्रवार को बीजेपी ने दिल्ली में यह मुद्दा उठाकर पूरे देश में एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए नीतीश तेजस्वी के शपथ ग्रहण के बाद हुए आपराधिक वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे बिहार में चोरी, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म, लूट का तांडव मचा हुआ है. उन्होने कहा कि बिहार में जंगल राज वापस आ गया है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा गया कि लालू यादव सरकार के दौर में जंगल राज शब्द को गढ़ने वाले यही नीतीश कुमार थे जो उन्ही लालू यादव की पार्टी के साथ मिलकर आज सरकार चला रहे हैं. पात्रा ने हाल के दिनों में बिहार में घटी आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया.

''पश्चिम चंपारण जिले में 12 वर्षीय किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म हुआ, मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी के घर में दिन-दहाड़े लूट और आभूषण दुकानों में चोरी हुई. नरकटियागंज में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई. 10 अगस्त को बिहार के जमुई में एक पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई. 11 अगस्त को गोपालगंज में एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. 11 अगस्त को ही पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन छपरा में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. छपरा में इससे पहले 13 लोगों की जहरीली शराब के कारण मुत्यु हुई थी और नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में 10 लोगों की मौत हुई थी.''- संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

भ्रष्टाचार को लेकर लालू परिवार पर हमला: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बीजेपी आने वाले दिनों में जोर-शोर से यादव परिवार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार से सफाई मांगती नजर आएगी. दरअसल, बीजेपी की रणनीति बिल्कुल साफ है कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाते हुए जिस तरह की छवि नीतीश ने बनाई है उसी छवि पर बार-बार सवाल उठा कर नीतीश से सफाई मांगी जाए और बिहार सहित उन राज्यों के मतदाताओं को भी संदेश दिया जाए, जिन राज्यों के राजनीतिक दल नीतीश कुमार के साथ खड़े होने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रूडी ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा CM को जनता सिखाएगी सबक

Last Updated : Aug 15, 2022, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.