पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बतौर पार्टी अध्यक्ष यह उनका पहला बिहार दौरा है. जेपी नड्डा के आगमन को लेकर राजधानी में तैयारियां तेज हैं. पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. कार्यकर्ताओं की मानें तो नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने बिहार आ रहे हैं.
जेपी नड्डा के आगमन को लेकर पटना शहर के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर की गई तमाम तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा प्रदेश के कई जिलों में बनाए गए नए बीजेपी कार्यालयों के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं.
मिशन 2020 का होगा आगाज
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी दफ्तर में भी तैयारियां जोरों पर हैं. प्रदेश कार्यालय में बड़ा टेंट बनाया गया है. सामने कार्यकर्ताओं के बैठने की जगह चिन्हित की गई है. तकरीबन सुबह साढ़े 9 बजे जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद शेखपुरा मोड़ होते हुए बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. रास्ते में जगह-जगह पर बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें: नियोजित शिक्षकों के बचाव में उतरी BJP, बोली- अड़ियल रवैया छोड़ बात करे सरकार
राष्ट्रीय अध्यक्ष 11 बीजेपी ऑफिसों का करेंगे उद्घाटन
बता दें कि बीजेपी के 11 कार्यालय अलग-अलग जिलों में बनकर तैयार हैं. जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. फिर वे कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे. अंत में देर शाम को जेपी नड्डा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात कर सकते हैं.