पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर जारी अटकलों के बीच बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने स्पष्ट किया है कि 2025 तक वे एनडीए की ओर से बिहार के सीएम बने रहेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलाजी है कि भाजपा बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: '2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं', नीतीश के करीबी मंत्री का बड़ा बयान
2025 तक के लिए एनडीए को जनादेश : सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जब एनडीए को नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का जनादेश 2025 तक के लिए है, तब किसी किंतु-परंतु के साथ बीच में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है. मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस शरारत का कुछ असर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव पर भी पड़ा होगा.'
-
बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था। लोगों ने इस पर भरोसा किया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था। लोगों ने इस पर भरोसा किया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था। लोगों ने इस पर भरोसा किया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022
बीच में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं: एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा, 'बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगते हुए लड़ा था. लोगों ने इस पर भरोसा किया. जब एनडीए को नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का जनादेश 2025 तक के लिए है, तब किसी किंतु-परंतु के साथ बीच में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है.'
-
मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस शरारत का कुछ असर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव पर भी पड़ा होगा।
">मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022
इस शरारत का कुछ असर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव पर भी पड़ा होगा।मुख्यमंत्री को लेकर निराधार अटकलबाजी जारी रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022
इस शरारत का कुछ असर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव पर भी पड़ा होगा।
राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश: वहीं, एक अन्य ट्वीट में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने लिखा, ' विपक्ष के पास नीतीश सरकार के विरुद्ध न कोई ठोस मुद्दा है, न सदन में संख्या बल है और न लालू-राबड़ी राज की विफलताओं के कारण उनके पास आलोचना का कोई नैतिक बल ही है. ऐसे में वे नीतीश कुमार के पद से हटने की तरह-तरह की बेतुकी अटकलों को हवा देकर सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को दी बड़ी नसीहत, कही ये बात...
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP