पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) को जान से मारने की धमकी मिली है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनको धमकी भरा पत्र मिला है. बीजेपी नेता ने मामले की जांच के लिए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को पत्र और लिफाफा भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बोले सुशील मोदी- KCR नीतीश मुलाकात विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो
सुशील मोदी को जान से मारने की धमकी: चंपा सोम (सोमा) द्वारा स्पीड पोस्ट से प्राप्त धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूँ कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूँ. ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती है. तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते हो. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद. मैं आप की हत्या कर दूँगा.'
टीएमसी नेता ने सुशील मोदी को धमकी दी: इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है. यह पत्र राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है. सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को प्रेषित कर आग्रह किया है कि इस पर आगे की कार्रवाई की जाए.
![स्पीड पोस्ट से आया सुशील मोदी को धमकी भरा खत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16422857_jjj.jpg)
स्पीड पोस्ट से अंग्रेजी में लिखा यह पत्र निम्न पते से भेजा गया है. चंपा सोम (सोमा), पोस्ट+ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान, पश्चिम बंगाल 713104. जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी 19 सितंबर को ही बीजेपी सांसद को यह धमकी भरा पत्र मिला था लेकिन उन्होंने मंगलवार को इसे सार्वजनिक किया है.
"पिछले दिनों मुझे एक धमकी भरा पत्र मिला है बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से. जिसमें मेरी हत्या करने की धमकी दी गई है. उसमें कहा गया है कि मैं आपको सूचना देना चाहता हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं. ममता बनर्जी देश की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी. तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते हो. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद"- सुशील कुमार मोदी, सांसद, भारतीय जनता पार्टी
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के अभियान को मिला ममता बनर्जी का सपोर्ट, मंत्री संजय झा बोले- सही दिशा में है नीतीश कुमार का कदम