ETV Bharat / state

Patna Lathi Charge: बगैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्लीन चिट देना सही नहीं, भाजपा नेता की मौत पर बोलीं सुनीता दुग्गल - Patna News

बिहार के पटना में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज को लेकर भाजपा की केंद्रीय टीम जांच कर रही है. जांच टीम में शामिल भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि विजय सिंह की मौत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए बिना सरकार ने क्लीन चिट दे दिया. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल
भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 4:41 PM IST

भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल

पटनाः बिहार के पटना में लाठीचार्ज मामले की जांच भाजपा की केंद्रीय टीम कर रही है. इस टीम में भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल भी शामिल हैं, जो लाठीचार्ज में घायल महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल जाना. सांसद ने इस घटना की घोर निंदा की. कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है, जो महिला कार्यकर्ता को इस तरह से पीटा गया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Teacher Protest: नियोजित शिक्षकों में निलंबन का डर, सोशल मीडिया से हटा रहे प्रदर्शन वाली तस्वीर

बिहार सरकार पर निशानाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमेटी गठित कर बिहार जांच के लिए भेजी है. कमेटी ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की. कमेटी में शामिल एकमात्र महिला सदस्य सुनीता दुग्गल ने महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हाल जाना. सुनीता दुग्गल महिला कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद व्यथित दिखी. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा.

जेपी आंदोलन में इस तरीके नहीं पीटा गयाः पटना में लाठी चार्ज को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि जेपी आंदोलन के दौरान भी महिलाओं को इस तरीके से नहीं पीटा गया था. हमें याद नहीं है कि स्वतंत्र भारत में महिलाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किसी सरकार ने किया हो. हम ऐसी घटना की तीखी भर्त्सना करते हैं. कमर से ऊपर लाठी-डंडे चलाए गए. कई महिला कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी है. एक कार्यकर्ता जिंदगी मौत से जूझ रही है.

विजय सिंह की मौत क्लीन चिट देना गलतः सुनीता दुग्गल ने विजयी सिंह की मौत पर बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि हमें लगता है कि जिला प्रशासन जल्दबाजी में है. अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है, लेकिन अधिकारी नतीजे पर पहुंच जा रहे हैं. पूरे घटनाक्रम को लेकर हम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देंगे. इसके अलावा महिला आयोग का भी दरवाजा खटखटाएंगे.

"जेपी आंदोलन के समय भी महिला नेताओं को इस तरीके से नहीं पीटा गया था. हमें याद नहीं है कि कोी सरकार इस तरह से महिला के साथ दुर्व्यहार किया हो. भाजपा नेता की मौत में बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए प्रशासन ने क्लीन चिट दे दिया है. पता नहीं प्रशासन को किस बात की जल्दी है." - सुनीता दुग्गल, सांसद भाजपा

पटना में लाठी चार्जः 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस और भाजपा नेताओं में नोकझोंक हुई थी. इस दौरान पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंका गया था. इसके बाद पुलिस ने जबाव में लाठीचार्ज किया. इस लाठी चार्ज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई नेता गंभीर रूप से घायल हैं. भाजपा शिक्षक के समर्थन में विधानसभा मार्च निकाला था.

भाजपा नेता हुई मौतः इसी दिन भाजपा नेता विजय सिंह की मौत हो गई. भाजपा नेता का मानना है कि लाठीचार्ज में पिटाई से विजय सिंह की मौत हुई है. हालांकि पटना पुलिस प्रशासन इस मौत को स्वाभाविक बता रहा है. प्रशासन का कहना है कि विजय सिंह कार्यक्रम स्थल पहुंचे ही नहीं थे. घटना के बाद 15 जुलाई को भाजपा ने जांच के लिए केंद्रीय टीम को बिहार भेजा है.

भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल

पटनाः बिहार के पटना में लाठीचार्ज मामले की जांच भाजपा की केंद्रीय टीम कर रही है. इस टीम में भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल भी शामिल हैं, जो लाठीचार्ज में घायल महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल जाना. सांसद ने इस घटना की घोर निंदा की. कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है, जो महिला कार्यकर्ता को इस तरह से पीटा गया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Teacher Protest: नियोजित शिक्षकों में निलंबन का डर, सोशल मीडिया से हटा रहे प्रदर्शन वाली तस्वीर

बिहार सरकार पर निशानाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमेटी गठित कर बिहार जांच के लिए भेजी है. कमेटी ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की. कमेटी में शामिल एकमात्र महिला सदस्य सुनीता दुग्गल ने महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हाल जाना. सुनीता दुग्गल महिला कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के बाद व्यथित दिखी. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा.

जेपी आंदोलन में इस तरीके नहीं पीटा गयाः पटना में लाठी चार्ज को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि जेपी आंदोलन के दौरान भी महिलाओं को इस तरीके से नहीं पीटा गया था. हमें याद नहीं है कि स्वतंत्र भारत में महिलाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किसी सरकार ने किया हो. हम ऐसी घटना की तीखी भर्त्सना करते हैं. कमर से ऊपर लाठी-डंडे चलाए गए. कई महिला कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी है. एक कार्यकर्ता जिंदगी मौत से जूझ रही है.

विजय सिंह की मौत क्लीन चिट देना गलतः सुनीता दुग्गल ने विजयी सिंह की मौत पर बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि हमें लगता है कि जिला प्रशासन जल्दबाजी में है. अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है, लेकिन अधिकारी नतीजे पर पहुंच जा रहे हैं. पूरे घटनाक्रम को लेकर हम राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देंगे. इसके अलावा महिला आयोग का भी दरवाजा खटखटाएंगे.

"जेपी आंदोलन के समय भी महिला नेताओं को इस तरीके से नहीं पीटा गया था. हमें याद नहीं है कि कोी सरकार इस तरह से महिला के साथ दुर्व्यहार किया हो. भाजपा नेता की मौत में बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए प्रशासन ने क्लीन चिट दे दिया है. पता नहीं प्रशासन को किस बात की जल्दी है." - सुनीता दुग्गल, सांसद भाजपा

पटना में लाठी चार्जः 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस और भाजपा नेताओं में नोकझोंक हुई थी. इस दौरान पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंका गया था. इसके बाद पुलिस ने जबाव में लाठीचार्ज किया. इस लाठी चार्ज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई नेता गंभीर रूप से घायल हैं. भाजपा शिक्षक के समर्थन में विधानसभा मार्च निकाला था.

भाजपा नेता हुई मौतः इसी दिन भाजपा नेता विजय सिंह की मौत हो गई. भाजपा नेता का मानना है कि लाठीचार्ज में पिटाई से विजय सिंह की मौत हुई है. हालांकि पटना पुलिस प्रशासन इस मौत को स्वाभाविक बता रहा है. प्रशासन का कहना है कि विजय सिंह कार्यक्रम स्थल पहुंचे ही नहीं थे. घटना के बाद 15 जुलाई को भाजपा ने जांच के लिए केंद्रीय टीम को बिहार भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.