पटना: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने दानापुर कैंट रोड को खोलने की मांग की है.
रामकृपाल ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र
रामकृपाल यादव ने पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन के माध्यम से बातचीत की और फिर उन्हें एक पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने लिखा है, ' मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र अंतर्गत दानापुर विधानसभा के दानापुर छावनी परिषद के अधीन 100 वर्षो से अधिक से चालू सर्वे रोड बैरक नंबर 1 से लोदीपुर चांदमारी सड़क को अकारण सेना ने बंद कर दिया है. इस कारण दर्जनों गांवों के हजारों लोगों का आवागमन बंद है. कई शैक्षणिक संस्थान भी इस इलाके में हैं. स्थानीय लोग कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और मरने-मारने की स्थिति बनी हुई है'.
रामकृपाल यादव ने अपने पत्र में लिखा कि दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारी रक्षा मंत्रालय के आदेश संख्या 14(9)/2018-D(Q&C) का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से कैंट रोड को जल्द चालू करवाने का आग्रह किया है. बता दें कि स्थानीय लोगों के लिए कैंट रोड मुख्य मार्ग है और लाखों लोगों का आवागमन इसी रोड के माध्यम से होता है.