पटना: राजधानी पटना के जमाल रोड स्थित मतदान केंद्र पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मतदान किया (BJP MP Ram Kripal Casts Vote). मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहली बार वोटिंग के माध्यम मेयर का चुनाव हो रहा है, इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी. इससे आम जनता को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- Nagar Nikay Chunav: संजय जायसवाल ने बेतिया में डाला वोट, कहा- 'विकास के लिए करें मतदान'
"70 साल से पटना में नगर निगम है और पहली बार मेयर का चुनाव सीधे जनता कर रही है. यह बहुत अच्छी बात है. इससे विकास के काम कहीं भी अवरुद्ध नहीं होंगे. इससे पहले जो मेयर का चुनाव होता था, वह नगर पार्षद द्वारा किया जाता था और उसमें काफी गड़बड़ियां होती थी. 2 साल के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता था, ऐसी हालत में मेयर जो भी बनते थे, वह हमेशा डरे हुए रहते थे. इस बार सीधे तौर पर मेयर का चुनाव हो रहा है. इससे विकास के कार्य नहीं रुकेगा."- राम कृपाल यादव, बीजेपी सांसद
विकास कार्यों में आएगी तेजी: रामकृपाल यादव ने कहा कि जनता को भी चाहिए कि ऐसे लोगों को वह चुने, जो कि उनका काम कर सके. उन्होंने कहा कि पटना बहुत बड़ा शहर हो गया है और यहां के लोगों को स्वच्छ पेयजल बिजली अच्छी सड़क के साथ-साथ कई मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है. हम लोगों से भी अपील करेंगे वह अच्छे लोगों को मेयर बनाए. जैसे कि राजधानी पटना का विकास अवरुद्ध नहीं हो और लोगों को जो सुविधाएं नगर निगम के माध्यम से मिलती है, वह सतत मिलते रहे.
बूथों पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की जानकारी, मतदाताओं की शिकायत के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1803- 457- 243 पर कॉल करके कोई भी समस्या की जनकारी राज निर्वाचन आयोग को दे सकते हैं.
30 दिसंबर को होगी काउंटिंग: बिहार नगर निकाय चुनाव का समापन दूसरे चरण की काउंटिंग के बाद हो जाएगा. 30 दिसंबर को मतों की गणना होगी. बता दें कि पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को हुए थे और 20 दिसंबर को उसके नतीजे आ गए थे.
ये भी पढ़ें- Municipal Elections in Patna: मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़