पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में सभी पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं. कई नेता हेलीकॉप्टर के माध्यम से क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. इसी क्रम में आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पटना से बेतिया जा रहे थे. तभी उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. हालांकि घटना में मनोज तिवारी बाल बाल-बच गए.
हेलीकॉप्टर का एटीसी से टूटा संपर्क
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर 15 मिनट से ज्यादा देर तक पटना एयरपोर्ट के बाहर हवा में लटकता रहा. इसके साथ ही एटीसी से हेलीकॉप्टर का संपर्क भी टूट गया था. इससे बाद काफी मशक्कत के बाद मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंडिंग करवाया गया.
मंगल पांडे का हेलीकॉप्टर हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
बिहार चुनाव 2020 के समय हेलीकॉप्टर की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रबंधन पर सवाल
पटना एयरपोर्ट से विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर लगातार दर्जनों हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं. आज जिस तरह एयरपोर्ट पर एटीसी से हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया उससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. ये घटना पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.