पटना (बिहटा): जिले के बिहटा के शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव तारानगर, दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. उन्होंने शहीद के बच्चों को गोद लेकर पूरी शिक्षा का जिम्मा लिया. इसके साथ ही उन्होंने शहीद सुनिल कुमार की फोटो पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर परिजनों का ढांढस बंधाया.
तारानगर के जवान हुए शहीद
भारत-चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इसमें एक जवान सुनील कुमार जिले के बिहटा के तारानगर के थे. उनकी शहादत के बाद परिजनों से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. सोमवार को भाजपा सांसद व भोजपुरी के सुपर स्टार मनोज तिवारी शहीद सुनील कुमार के गांव बिहटा के तारानगर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दिए. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले फोटो पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने उनके बच्चों और पत्नी से मिलकर ढांढस बंधाया.
बच्चों के पढ़ाई का उठाया जिम्मा
मनोज तिवारी ने बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की घोषणा की. मनोज तिवारी ने कहा कि शहीद सुनील कुमार के तीन बच्चे हैं. मैंने सभी की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने का जिम्मा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन तीनों बच्चों का हायर एजुकेशन तक बेहतर पढ़ाई का सारा जिम्मा रहेगा. उन्होंने कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे. उन्होंने शहीद सुनील कुमार की पत्नी रीति देवी को एक लाख का चेक दिया और कहा कि समय-समय पर मेरे लोग या मैं शहीद की परिवार से मिलने आता रहूंगा. इसके साथ ही जो भी खर्च होगा वो शहीदों के परिवार तक पहुंचता रहेगा.
ट्विटर के माध्यम से की थी घोषणा
बता दें कि सुनील कुमार के शहीद होने की खबर के अगले दिन ही मनोज तिवारी ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा की थी कि उनके तीनों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा वह खुद उठाएंगे. जहां तक उनके बच्चों को पढ़ना है, सारा खर्च वह स्वयं उठाएंगे. इसके बाद आज वह उनके पैतृक गांव पहुंचकर यह घोषणा की.
जवान की शहादत पर बच्चों को भी गर्व
इस मौके पर मनोज तिवारी ने चीन पर हमला करते हुए कहा कि सुनील कुमार की शहादत पर यहां के बच्चे-बच्चे को गर्व है. बिहार रेजिमेंट के जवानों ने चाइना को मुंहतोड़ जवाब दिया है. चाइना को ईंट से ईंट बजाकर रखने की शुरुआत हो चुकी है. चाइनीज सामानों का बॉयकॉट करने की शुरुआत कर दी गई है. नेपाल भी चीन के साथ मिलकर भारत के साथ गद्दारी का काम कर रहा है. लेकिन देश की सरकार उसे भी जवाब देने की ताकत रखती है. वहीं अंत में उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार हर जवानों के परिवार के साथ हमेशा खड़ी है.