ETV Bharat / state

'कुढ़नी में BJP की जीत तय.. दूर-दूर तक JDU नहीं', नवल किशोर यादव का दावा

बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को वोटिंग जारी है. इसी बीच BJP के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का बयान आया है. जिसमें किशोर ने कहा कि उपचुनाव में BJP की जीत होगी. सीन में दूर-दूर तक जदयू कहीं नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

विधान पार्षद नवल किशोर यादव
विधान पार्षद नवल किशोर यादव
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 3:23 PM IST

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani assembly by election 2022) को लेकर वोटिंग जारी है. वोटिंग खत्म संपन्न भी नहीं हुई कि अभी से पार्टियां जीत की दावा करने लगी. इसी अंतराल में BJP के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का बयान सामने आया है. जिसमें किशोर ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत होगी. सीन में दूर-दूर तक जदयू कहीं भी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Kurhani By Election LIVE: कुढ़नी में मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 37% वोटिंग

उपचुनाव में जदयू के वोटर नहींः कुढ़नी विधानसभा में आज उपचुनाव में जदयू के वोटर नहीं दिख रहे हैं. कहा कि जनता दल यूनाइटेड राजद के कंधे पर तीर रखकर चलाने का काम कर रही है. जब चुनाव प्रचार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गए थे तो कभी लालू यादव के ऑपरेशन तो कभी अपने परिवार की बात कहकर वोट मांग रहे थे. जनता ने सब कुछ भांप लिया है. नवल ने कहा की अभी भी जो जदयू के पास 40-44 विधायक हैं वे नरेंद्र मोदी की कृपा से हैं

महागठबंधन के उम्मीदवार रेस में भी नहींः नवल किशोर साफ-साफ कहा कि बिहार में जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, जनता ने सब कुछ देखा है. कहीं न कहीं जनता वोट के जरिए उन्हें जवाब दे रही है. उपचुनाव हो रहा है, उसमें सबकुछ साफ हो गया है. महागठबंधन के उम्मीदवार रेस में भी नहीं है. इस चुनाव में BJP की जीत तय है. कोई कितना भी जोर लगा ले कुछ नहीं होने वाला है.

लालू के चाहने वाले बहुतः लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने नेता के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. आज जो हवन पूजन का कार्यक्रम राजद के कार्यकर्ताओं या नेताओं ने किया है निश्चित तौर पर लालू को चाहने वाले लोग हैं. उन्हें स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, यह अच्छी बात है.

"कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है. जदयू राजद के कंधे तीर रखकर जला रही है. चुनाव के सीन में जदयू कहीम नहीं दिख रहा है. रिजल्ट के बाद सब साफ हो जाएगा." - नवल किशोर यादव, विधान पार्षद

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani assembly by election 2022) को लेकर वोटिंग जारी है. वोटिंग खत्म संपन्न भी नहीं हुई कि अभी से पार्टियां जीत की दावा करने लगी. इसी अंतराल में BJP के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का बयान सामने आया है. जिसमें किशोर ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में BJP की जीत होगी. सीन में दूर-दूर तक जदयू कहीं भी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Kurhani By Election LIVE: कुढ़नी में मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 37% वोटिंग

उपचुनाव में जदयू के वोटर नहींः कुढ़नी विधानसभा में आज उपचुनाव में जदयू के वोटर नहीं दिख रहे हैं. कहा कि जनता दल यूनाइटेड राजद के कंधे पर तीर रखकर चलाने का काम कर रही है. जब चुनाव प्रचार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गए थे तो कभी लालू यादव के ऑपरेशन तो कभी अपने परिवार की बात कहकर वोट मांग रहे थे. जनता ने सब कुछ भांप लिया है. नवल ने कहा की अभी भी जो जदयू के पास 40-44 विधायक हैं वे नरेंद्र मोदी की कृपा से हैं

महागठबंधन के उम्मीदवार रेस में भी नहींः नवल किशोर साफ-साफ कहा कि बिहार में जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, जनता ने सब कुछ देखा है. कहीं न कहीं जनता वोट के जरिए उन्हें जवाब दे रही है. उपचुनाव हो रहा है, उसमें सबकुछ साफ हो गया है. महागठबंधन के उम्मीदवार रेस में भी नहीं है. इस चुनाव में BJP की जीत तय है. कोई कितना भी जोर लगा ले कुछ नहीं होने वाला है.

लालू के चाहने वाले बहुतः लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने नेता के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. आज जो हवन पूजन का कार्यक्रम राजद के कार्यकर्ताओं या नेताओं ने किया है निश्चित तौर पर लालू को चाहने वाले लोग हैं. उन्हें स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, यह अच्छी बात है.

"कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है. जदयू राजद के कंधे तीर रखकर जला रही है. चुनाव के सीन में जदयू कहीम नहीं दिख रहा है. रिजल्ट के बाद सब साफ हो जाएगा." - नवल किशोर यादव, विधान पार्षद

Last Updated : Dec 5, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.