ETV Bharat / state

BJP MLA विनय बिहारी का नीतीश कुमार पर हमला, बोले- 'मुझे मुख्यमंत्री से ज्यादा है जानकारी' - सीएम नीतीश कुमार

बीजेपी विधायक विनय बिहारी (BJP MLA Vinay Bihari) पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर बरसे. बिहार में फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण को लेकर उन्होंने सीएम पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि जितना फिल्म सिटी के बारे में मैं जानता हूं उतनी जानकारी सीएम को नहीं है.

Vinay Bihari on Nitish Kumar
Vinay Bihari on Nitish Kumar
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:09 PM IST

पटना: राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम (International Stadium In Rajgir) और फिल्म सिटी (Bihar Film City ) का निर्माण कार्य चल रहा है. इस स्टेडियम और फिल्म सिटी के निर्माण कार्य में देरी पर बीजेपी के लौरिया विधानसभा से विधायक विनय बिहारी ने राज्य सरकार को जमकर कोसा है. अपने आवास पर एक फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में विनय बिहारी ने कहा कि मुझे इस बात का मलाल है कि जब कला संस्कृति मंत्री था तो पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित नहीं कर पाया. सीएम (Vinay Bihari on Nitish Kumar) ने मोइनुल हक स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium Patna) को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की बजाय राजगीर में शिलान्यास कर दिया.

पढ़ें- MLA विनय बिहारी का CM पर तंज- 'पद पंक्षी, क्षेत्र पिंजड़ा हो गइल, नीतीश राज में विधायक हि#@$% हो गईल'

'मुझे सीएम नीतीश से ज्यादा जानकारी है': बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि मेरे ही प्रयासों का नतीजा है कि आज फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बन रहा है. सरकार को मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित करने और वाल्मीकि नगर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था क्योंकि वाल्मीकि नगर में टेंपरेचर काफी अच्छा रहता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता नहीं कौन सुझाव दे दिया कि फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम राजगीर में बनाया जाए. जबकि राजगीर में टेंपरेचर अच्छा नहीं रहता. फिल्म सिटी के लिए टेंपरेचर का अच्छा रहना भी बेहद जरूरी है लेकिन इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं है. टेक्निकलि मैं जितना जानता हूं उतना मुख्यमंत्री को तो मालूम है नहीं.

सीएम नीतीश पर विनय बिहार ने किया हमला: विनय बिहारी ने कहा कि अब फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम राजगीर में बन रहा है. उसे जल्द से जल्द बनकर तैयार करवाना चाहिए. दिया कहीं भी जले रोशनी होनी चाहिए लेकिन दीए में जो तेल डाली जा रही है रोशनी के लिए यानी कि फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण की जो गति है वह काफी धीमी है. इसके लिए विनय बिहारी सरकार से काफी नाराज हैं. फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए विनय बिहारी ने सीधे तौर पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.

"हमारी कोशिशों के कारण साल 2014 में फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू हुआ लेकिन 8 साल हो गए हैं और अभी भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. सरकार को चाहिए कि बिहार वासियों को जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम उपलब्ध करा दिया जाए ताकि बिहार में लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का लुफ्त ले सकें."- विनय बिहारी, भाजपा नेता

'सरकार की व्यवस्था में गड़बड़ी': इतना ही नहीं विनय बिहारी ने बिहार में भोजपुरी फिल्मों को मिलने वाले सिनेमा हॉल स्क्रीन को लेकर के भी बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की खराब नीतियों के कारण भोजपुरी इंडस्ट्री के अच्छे सिनेमा को भी आज के समय स्क्रीन नहीं मिल पा रहा है. सरकार की व्यवस्था में इतनी अधिक गड़बड़ी है कि प्रदेश के जितने भी एक्जीबिटर है जो सिनेमा हॉल के मालिक हैं वह अब सिनेमाघर बंद करके सिनेमा हॉल को गोडाउन या मॉल बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कला संस्कृति मंत्री रहने के कार्यकाल के दौरान बिहार में भोजपुरी फिल्में 300 से 400 सिनेमाघरों में रिलीज हुआ करती थी लेकिन आज के समय में मुश्किल से फिल्मों को 30 से 40 स्क्रीन मिल पा रहे हैं. बतौर फिल्म अभिनेता और गायक इसके लिए पूरी तरह से बिहार सरकार और कला संस्कृति विभाग दोषी है. हम सरकार में भले हैं लेकिन इसके लिए दोषी नहीं हैं क्योंकि मैं कोई मंत्री के पद पर आसीन नहीं हूं.

'प्यार काहे बनाया राम ने' का प्रमोशन: बता दें कि विनय बिहारी ने तमाम बातें अपने आवास पर भोजपुरी फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' के प्रमोशन के दौरान कहीं और उन्होंने कहा कि यह फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी 80% से अधिक शूटिंग बिहार में ही हुई है. यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है और इसके डायलॉग और गीत उन्होंने लिखे हैं. साथ ही इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल है, इस फिल्म में उन्होंने म्यूजिक भी दिया है.

पटना: राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम (International Stadium In Rajgir) और फिल्म सिटी (Bihar Film City ) का निर्माण कार्य चल रहा है. इस स्टेडियम और फिल्म सिटी के निर्माण कार्य में देरी पर बीजेपी के लौरिया विधानसभा से विधायक विनय बिहारी ने राज्य सरकार को जमकर कोसा है. अपने आवास पर एक फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में विनय बिहारी ने कहा कि मुझे इस बात का मलाल है कि जब कला संस्कृति मंत्री था तो पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित नहीं कर पाया. सीएम (Vinay Bihari on Nitish Kumar) ने मोइनुल हक स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium Patna) को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की बजाय राजगीर में शिलान्यास कर दिया.

पढ़ें- MLA विनय बिहारी का CM पर तंज- 'पद पंक्षी, क्षेत्र पिंजड़ा हो गइल, नीतीश राज में विधायक हि#@$% हो गईल'

'मुझे सीएम नीतीश से ज्यादा जानकारी है': बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि मेरे ही प्रयासों का नतीजा है कि आज फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बन रहा है. सरकार को मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित करने और वाल्मीकि नगर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था क्योंकि वाल्मीकि नगर में टेंपरेचर काफी अच्छा रहता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता नहीं कौन सुझाव दे दिया कि फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम राजगीर में बनाया जाए. जबकि राजगीर में टेंपरेचर अच्छा नहीं रहता. फिल्म सिटी के लिए टेंपरेचर का अच्छा रहना भी बेहद जरूरी है लेकिन इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं है. टेक्निकलि मैं जितना जानता हूं उतना मुख्यमंत्री को तो मालूम है नहीं.

सीएम नीतीश पर विनय बिहार ने किया हमला: विनय बिहारी ने कहा कि अब फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम राजगीर में बन रहा है. उसे जल्द से जल्द बनकर तैयार करवाना चाहिए. दिया कहीं भी जले रोशनी होनी चाहिए लेकिन दीए में जो तेल डाली जा रही है रोशनी के लिए यानी कि फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण की जो गति है वह काफी धीमी है. इसके लिए विनय बिहारी सरकार से काफी नाराज हैं. फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए विनय बिहारी ने सीधे तौर पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.

"हमारी कोशिशों के कारण साल 2014 में फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू हुआ लेकिन 8 साल हो गए हैं और अभी भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. सरकार को चाहिए कि बिहार वासियों को जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम उपलब्ध करा दिया जाए ताकि बिहार में लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का लुफ्त ले सकें."- विनय बिहारी, भाजपा नेता

'सरकार की व्यवस्था में गड़बड़ी': इतना ही नहीं विनय बिहारी ने बिहार में भोजपुरी फिल्मों को मिलने वाले सिनेमा हॉल स्क्रीन को लेकर के भी बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की खराब नीतियों के कारण भोजपुरी इंडस्ट्री के अच्छे सिनेमा को भी आज के समय स्क्रीन नहीं मिल पा रहा है. सरकार की व्यवस्था में इतनी अधिक गड़बड़ी है कि प्रदेश के जितने भी एक्जीबिटर है जो सिनेमा हॉल के मालिक हैं वह अब सिनेमाघर बंद करके सिनेमा हॉल को गोडाउन या मॉल बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कला संस्कृति मंत्री रहने के कार्यकाल के दौरान बिहार में भोजपुरी फिल्में 300 से 400 सिनेमाघरों में रिलीज हुआ करती थी लेकिन आज के समय में मुश्किल से फिल्मों को 30 से 40 स्क्रीन मिल पा रहे हैं. बतौर फिल्म अभिनेता और गायक इसके लिए पूरी तरह से बिहार सरकार और कला संस्कृति विभाग दोषी है. हम सरकार में भले हैं लेकिन इसके लिए दोषी नहीं हैं क्योंकि मैं कोई मंत्री के पद पर आसीन नहीं हूं.

'प्यार काहे बनाया राम ने' का प्रमोशन: बता दें कि विनय बिहारी ने तमाम बातें अपने आवास पर भोजपुरी फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' के प्रमोशन के दौरान कहीं और उन्होंने कहा कि यह फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी 80% से अधिक शूटिंग बिहार में ही हुई है. यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है और इसके डायलॉग और गीत उन्होंने लिखे हैं. साथ ही इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल है, इस फिल्म में उन्होंने म्यूजिक भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.