ETV Bharat / state

BJP विधायक का 'ज्ञान', नीतीश खुद बनें अध्यक्ष तभी होगा JDU का कल्याण - बीजेपी

आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर गलती कर दी. पार्टी मजबूत करना हो तो खुद पार्टी की कमान संभालें. यह बातें बीजेपी विधायक ने सीएम नीतीश को सलाह देते हुए कही. पढ़ें रिपोर्ट...

जदयू
जदयू
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 2:38 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) में जदयू (JDU) के शामिल होने के बाद नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जदयू में नेताओं के अंदर घमासान मचा हुआ है. इस बीच दूसरे दल के लोग जदयू के अंतर्कलह पर चुटकी लेने में लगे हुए हैं. बीजेपी (BJP) विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने जदयू में मचे घमासान पर चुटकी ली है.

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि नीतीश कुमार आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर सबसे बड़ी भूल कर चुके हैं. यदि पार्टी को मजबूत करना है, तो नीतीश कुमार को खुद पार्टी का कमान अपने हाथों में रखना होगा. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान के बाद जदयू प्रवक्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी अपनी नीतियों पर चलती है. कौन क्या बोल रहा है, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी के बिगड़े बोल- 'पता रहता मंदिर में जाने पर धुलवाया जाता तो उधर मुंह करके नहीं करता...'

केंद्र में आरसीपी सिंह को मंत्री बनने के बाद जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू है. पार्टी के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. विपक्षी दलों के साथ जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चा के बीच बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा है कि जदयू को यदि मजबूत करना है तो नीतीश कुमार को खुद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना होगा.

'नीतीश कुमार ने जिस तरह से आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, वह उनकी सबसे बड़ी भूल थी. आरसीपी सिंह आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को धोखा देंगे. आरसीपी सिंह को पार्टी की कमान सौंपने से उन्हें कोई राजनीतिक फायदा नहीं हुआ, बल्कि नुकसान ही हुआ है. सीएम नीतीश कुमार को पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लेनी चाहिए.' -ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधायक, बीजेपी

जदयू के अंदर चल रहे घमासान को लेकर बीजेपी एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की चुटकी के बाद जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कौन क्या बोलता है. यह उनके लिए मायने नहीं रखता है.

'हमारा दल अपनी नीतियों के आधार पर आगे चलता रहेगा. हमारे लिए बिहार की जनता, पार्टी की निश्चय योजना मायने रखती है. हम उसी पर कार्य कर रहे हैं.' -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाने में जुटी LJP, चिराग के साथ आए कई JDU नेता

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) में जदयू (JDU) के शामिल होने के बाद नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जदयू में नेताओं के अंदर घमासान मचा हुआ है. इस बीच दूसरे दल के लोग जदयू के अंतर्कलह पर चुटकी लेने में लगे हुए हैं. बीजेपी (BJP) विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने जदयू में मचे घमासान पर चुटकी ली है.

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि नीतीश कुमार आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर सबसे बड़ी भूल कर चुके हैं. यदि पार्टी को मजबूत करना है, तो नीतीश कुमार को खुद पार्टी का कमान अपने हाथों में रखना होगा. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान के बाद जदयू प्रवक्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी अपनी नीतियों पर चलती है. कौन क्या बोल रहा है, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता.

देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी के बिगड़े बोल- 'पता रहता मंदिर में जाने पर धुलवाया जाता तो उधर मुंह करके नहीं करता...'

केंद्र में आरसीपी सिंह को मंत्री बनने के बाद जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू है. पार्टी के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. विपक्षी दलों के साथ जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चा के बीच बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा है कि जदयू को यदि मजबूत करना है तो नीतीश कुमार को खुद पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना होगा.

'नीतीश कुमार ने जिस तरह से आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, वह उनकी सबसे बड़ी भूल थी. आरसीपी सिंह आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को धोखा देंगे. आरसीपी सिंह को पार्टी की कमान सौंपने से उन्हें कोई राजनीतिक फायदा नहीं हुआ, बल्कि नुकसान ही हुआ है. सीएम नीतीश कुमार को पार्टी की कमान अपने हाथों में ले लेनी चाहिए.' -ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधायक, बीजेपी

जदयू के अंदर चल रहे घमासान को लेकर बीजेपी एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की चुटकी के बाद जदयू ने पलटवार किया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कौन क्या बोलता है. यह उनके लिए मायने नहीं रखता है.

'हमारा दल अपनी नीतियों के आधार पर आगे चलता रहेगा. हमारे लिए बिहार की जनता, पार्टी की निश्चय योजना मायने रखती है. हम उसी पर कार्य कर रहे हैं.' -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाने में जुटी LJP, चिराग के साथ आए कई JDU नेता

Last Updated : Jul 23, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.