पटना: जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने पटना नगर निगम के वार्ड एक दीघा पाटीपुल घाट पर एक निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 45 लोगों ने अपना कोरोना जांच कराया. घंटों चली इस जांच शिविर में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाया गए.
जांच शिविर के शुरुवाती समय में कम संख्या में लोग पहुंचे लेकिन धीरे धीरे लोगों की संख्या में इजाफा होने लगा. सभी वर्ग के लोगों ने आकर यहां अपना जांच कराया. इस क्रम में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
लोग कोरोना को लेकर हो रहे जागरुक
इस दौरान दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी इस शिविर में मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को जांच कराने के लिए जागरूक भी किया. बाद में उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि इस कोरोना जांच शिविर में क्षेत्र के कई लोगों ने खुद आकर कोरोना जांच कराया. उन्होंने आगे कहा कि आजकल लोग कोरोना को लेकर काफी जागरूक हैं, तभी तो इस जांच शिविर में लोग खुद आकर अपनी जांच करा रहे हैं.
नीतीश सरकार कर रही अच्छा कार्य
इस दौरान बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल में अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना कि जांच तेजी से हो रही है. कोरोना से लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.