पटना: बिहार में राजनैतिक सियासत गर्म दिख रहा है. पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू (BJP MLA Neeraj Kumar Bablu ) ने महागठबंधन की सरकार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में अभी घटक दल आरजेडी के दो विधायक ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोलना शुरू किए हैं. जबकि सच्चाई तो यह है कि आरजेडी के कई विधायक इसे स्वीकार करते हैं कि नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं. वह किसी भी प्रकार से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही आरजेडी पार्टी से कई विधायकों के विरोध के स्वर सुनने को मिलेंगे. जिसके बाद महागठबंधन कभी भी समाप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें - 'नीतीश कुमार को किसी ने भाव नहीं दिया.. विपक्षी एकता का गुब्बारा फुस्स', सुशील मोदी का तंज
समाधान नहीं ढोंग यात्रा पर नीतीश कुमार: बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर है. लेकिन वह आमजनों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं. क्योंकि छपरा में समाधान यात्रा पर गए लेकिन जहरीली शराब से जिन परिवार के लोगों की मौत हुई, उनसे मिलने तक नहीं गए. उन्होंने कहा कि असली समाधान तभी होता जब मुख्यमंत्री वहां जाकर उनके परिजनों से मिलते और उनलोगों को मुआवजा देने की बात करते. विधायक ने आगे कहा कि यह मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा नहीं बल्कि ढोंग यात्रा है.
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो: उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए और इस चीज की मांग हम शुरू से कर रहे हैं. जब तक राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होगा, तब तक बिहार के हालात ठीक नहीं होंगे. विधायक नीरज बबलू ने राज्यभर में चल रहे जातीय जनगणना को भी गलत बताया और कहा कि जिस तरह से जातीय जनगणना सरकार करा रही है. इससे समाज में समाज में बड़ी फूट होने की आशंका है. इसलिए सरकार को जातीय जनगणना की बजाय जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए. जिससे की राज्य में जनसंख्या की वृद्धि रुकेगी और अपने आप ही बिहार का विकास होगा.
ये भी पढ़ें- '2024 एक मात्र लक्ष्य' : बोले तेजस्वी- 'हमारे एक होने से BJP बहुत घबराई हुई है'