ETV Bharat / state

Bihar Politics: बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, BJP बोली- 'बिहार में बढ़ रहा जातीय उन्माद'

बिहार विधानसभा का बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. 27 फरवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें विपक्ष के नेता बिहार सरकार से सवाल करेगी. BJP विधायक नीरज कुमार बबलू ने सरकार पर निशाना साधा. नीरज ने कहा कि बिहार में जातीनय उन्माद फैल गया है. सरकार को इसपर जवाब देना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 5:06 PM IST

BJP विधायक नीरज कुमार बबलू

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने वाला है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. जिस तरह से जातीय उन्माद बढ़ा है, जाति पूछ कर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. इन मुद्दों पर बजट सत्र में हम लोग सरकार से जवाब मांगेंगे. अगर सरकार सदन में इसका जवाब नहीं देगी तो फिर हम लोग सदन के बाहर आकर प्रदर्शन करेंगे. ऐसे मामले पर सरकार को जवाब देना ही होगा.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: बाल-बाल बचे जीतन राम मांझी, कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने से मंच धंसा.. देखें VIDEO

सरकार से भी सवाल किया जाएगाः बजट सत्र के दौरान सरकार से भी सवाल किया जाएगा कि बिहार में विकास के कार्य क्यों रोके गए हैं? कई कार्य महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पूरी तरह से रुक गया है. उसकी स्थिति जानने की भी हम लोग कोशिश करेंगे. इस पर भी सरकार से सवाल किया जाएगा. निश्चित तौर पर बिहार में जो सरकार है, उसमें अपराध बढ़ा है. राजनीति के संरक्षण में अपराधी लगातार हत्या कर रहे हैं. इस पर सरकार को जवाब देना ही होगा. बिहार में शिक्षा की बदहाली को लेकर बिहार सरकार जिम्मेदार है. स्वास्थ्य सेवा जिस तरह से बदहाल है, उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी पड़ेगी.

दनादन अपराधी गोलियां चलाते हैंः उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि अपराध को नियंत्रण करने में नीतीश सरकार बिफल क्यों है? बिहार में बालू माफियाओं का राज है. जिस तरह से नीतीश कुमार महागठबंधन में आकर सरकार बनाई उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो गई कि बिहार में अब जंगलराज ही रहेगा, क्योंकि नीतीश कुमार भी अपराध के मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे रहते हैं. प्रशासनिक अधिकारी एक तरफ बैठक करते रहते हैं तो दूसरी तरफ पटना में ही दनादन अपराधी गोलियां चलाते रहते हैं.

"बिहार की स्थिति इतनी चरमरा गई है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सीएम के नाक के नीचे अपराध हो रहा है. सरेआम गोलियां चल रही है. आगजनी हो रहा है. बिहार में जातीय उन्माद फैला हुआ है. इसको लेकर बजट सत्र में सरकार को घेरने का काम किया जाएगा." -नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक

BJP विधायक नीरज कुमार बबलू

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने वाला है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. जिस तरह से जातीय उन्माद बढ़ा है, जाति पूछ कर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. इन मुद्दों पर बजट सत्र में हम लोग सरकार से जवाब मांगेंगे. अगर सरकार सदन में इसका जवाब नहीं देगी तो फिर हम लोग सदन के बाहर आकर प्रदर्शन करेंगे. ऐसे मामले पर सरकार को जवाब देना ही होगा.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: बाल-बाल बचे जीतन राम मांझी, कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने से मंच धंसा.. देखें VIDEO

सरकार से भी सवाल किया जाएगाः बजट सत्र के दौरान सरकार से भी सवाल किया जाएगा कि बिहार में विकास के कार्य क्यों रोके गए हैं? कई कार्य महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पूरी तरह से रुक गया है. उसकी स्थिति जानने की भी हम लोग कोशिश करेंगे. इस पर भी सरकार से सवाल किया जाएगा. निश्चित तौर पर बिहार में जो सरकार है, उसमें अपराध बढ़ा है. राजनीति के संरक्षण में अपराधी लगातार हत्या कर रहे हैं. इस पर सरकार को जवाब देना ही होगा. बिहार में शिक्षा की बदहाली को लेकर बिहार सरकार जिम्मेदार है. स्वास्थ्य सेवा जिस तरह से बदहाल है, उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी पड़ेगी.

दनादन अपराधी गोलियां चलाते हैंः उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि अपराध को नियंत्रण करने में नीतीश सरकार बिफल क्यों है? बिहार में बालू माफियाओं का राज है. जिस तरह से नीतीश कुमार महागठबंधन में आकर सरकार बनाई उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो गई कि बिहार में अब जंगलराज ही रहेगा, क्योंकि नीतीश कुमार भी अपराध के मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे रहते हैं. प्रशासनिक अधिकारी एक तरफ बैठक करते रहते हैं तो दूसरी तरफ पटना में ही दनादन अपराधी गोलियां चलाते रहते हैं.

"बिहार की स्थिति इतनी चरमरा गई है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सीएम के नाक के नीचे अपराध हो रहा है. सरेआम गोलियां चल रही है. आगजनी हो रहा है. बिहार में जातीय उन्माद फैला हुआ है. इसको लेकर बजट सत्र में सरकार को घेरने का काम किया जाएगा." -नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.