पटना: बिहार सरकार को लॉ एंड ऑर्डर (Law And Order In Bihar) के मुद्दे पर घरेते हुए बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान (BJP MLA Lakhindra Paswan) ने कहा कि एनसीआरबी के अनुसार बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. बिहार क्राइम के स्थान पर देश का पांचवा राज्य बन गया है. वहीं राज्य सरकार ने जो अपराध का डाटा पेश किया है उसमें भी बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. इसके बावजूद इसको लेकर सरकार जवाब नहीं दे रही है.
ये भी पढे़ं- Ramcharitmanas Controversy: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के फिर विवादित बोल, कहा- 'मानस का कचरा हटाओ..'
बीजेपी विधायक ने बिहार सरकार को घेरा : बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गृहमंत्री हैं और सदन में जब इस मुद्दे पर जवाब मांगा जाता है तो सही से सरकार जवाब नहीं देती है. यही कारण है कि हम लोग मीडिया के माध्यम से इस डाटा को रख रहे हैं. सरकार बढ़ते हुए अपराध पर चुप्पी क्यों साधे हुई है. सरकार साफ कह दे कि सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहा है और हम इसे रोकने में कामयाब नहीं हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए या तो इस्तीफा दे देना चाहिए"
RJD MLA भाई बिरेंद्र ने BJP पर किया पलटवार : बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान के बयान पर राजद के विधायक भाई बिरेंद्र ने पलटवार करते हुए साफ-साफ कहा कि- "बिहार में अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी जो हाय तौबा मचा रखी है, तो पहले वो उन राज्यों के अपराध का डाटा देखें जहां पर उनका शासन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों का हाल और बुरा है. लगातार वह गलत बयानबाजी कर रहे हैं. यह मुद्दा उन्हें नहीं दिख रहा है सिर्फ बिहार को लेकर ऐसा बयान दे रहे हैं."
बिहार विधानसभा का बजट सत्र : राजद विधायक भाई बिरेंद्र (RJD MLA Bhai Birendra) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब वो सरकार से अलग हुए हैं तो ऐसा बयान दे रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. बिहार में जहां कहीं भी अपराध हो रहे हैं, अपराधी पकड़े जा रहे हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बिहार सरकार लगातार समय-समय पर इस को लेकर मॉनिटरिंग भी करती रही है जो दिखा रहा है. ये जो बोल रहे हैं, पूरी तरह से गलत है. बीजेपी विधायकों को सबसे पहले बीजेपी शासित राज्यों का क्राइम का डाटा दिखाना चाहिए.
बिहार विधानसभा का बजट सत्र : गौरतलब है कि आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का सेकेंड डे है. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि एजुकेशन और हेल्थ गर्वनमेंट की पहली प्रायोरिटी है. हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में तेजी से डेवलपमेंट हो.