ETV Bharat / state

अफसरशाही से परेशान BJP विधायक का आरोप- 'बिहार में है डाकू शाही', JDU का जवाब- 'बंद करें मेरे नेता की छवि से खेलना' - बिहार में डाकू शाही

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीच के स्तर पर बहुत बुरी स्थिति है. अफसरशाही तो छोटी चीज है, डाकूशाही है. सरकारी पदाधिकारी लूटने के सिवाय कोई काम जनता का नहीं करते हैं. वहीं, जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी के बयान से कोई सरकार नहीं चलती है. बंद करे लोग मेरे नेता और बिहार की एनडीए सरकार की छवि से खेलना.

बिहार में अफसरशाही
बिहार में अफसरशाही
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:47 PM IST

पटना: बिहार में अफसरशाही (Bureaucracy in Bihar) को लेकर विपक्ष अक्सर सवाल उठाता रहता है लेकिन अब सत्ता पक्ष ने ही सवाल उठाया है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने सीधे तौर पर कहा कि बिहार में हालात बेहद खराब हैं. अफसरशाही तो बहुत छोटी चीज है, यहां डाकू शाही चल रही है. हालांकि बीजेपी एमएलए के आरोपों पर जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे नेता और इस सरकार की छवि को बदनाम करना बंद करें लोग.

ये भी पढ़ें: 'अफसर चलाते हैं बिहार में सुपर कैबिनेट', जगदानंद सिंह का CM नीतीश पर बड़ा हमला

भ्रष्टाचार पर घिरी नीतीश सरकार: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. सभी अधिकारी लूटने में लगे हैं और अफसरशाही के साथ-साथ करप्शन पूरे तंत्र पर हावी हो गया है. दरअसल, विधायक ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी को फोन किया था और मुजफ्फरपुर एसएसपी ने नियम कानून का हवाला देकर उनके आदमी से पैसा ले लिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि जब हमने शिकायत एसएसपी से की तो उन्हें नियम कानून पढ़ाने लगे. एमएलए ने कहा कि थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

अफसरों पर भड़के बीजेपी विधायक: विधानसभा परिसर में जब पत्रकारों ने उनसे नाराजगी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि हथौड़ी थाना प्रभारी ने पैसे लिए हैं और वो किसी की सुन नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमीन विवाद की बात को लेकर उनकी बात मुजफ्फरपुर एसपी से हो रही थी. फोन पर बात करने के दौरान एसपी से बहस हो गई. नाराज हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि यहां विधायकों तक की बात नहीं सुनी जाती है जनता का क्‍या हाल होगा.

"विधायक की बात नहीं है. मैंने पहले भी कही है. फिर आपलोगों के माध्यम से कहता हूं. नीचे के स्तर पर बहुत बुरी स्थिति है. अफसरशाही तो छोटी चीज है महाराज, डाकूशाही हो गया है. सरकारी पदाधिकारी लूटने के सिवाय कोई काम जनता का नहीं करते हैं. हमारी सरकार है तो क्या हुआ. सरकार कुछ नहीं होती है"- हरि भूषण ठाकुर, एमएलए, बीजेपी

बीजेपी विधायक को जेडीयू का जवाब: उधर, जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. अगर किसी ने गलत किया है तो जरूर कार्रवाई होगी. जहां तक बात कानून-व्यवस्था की है तो मैं पूछना चाहता हूं कि अगर पुलिस-प्रशासन, लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं रहता तो ये मार्केट, दुकानें, कारोबार खुलता क्या. उन्होंने कहा कि लोगों को हमारे नेता और सरकार की छवि से नहीं खेलना चाहिए.

"किसी के बयान से कोई सरकार चलती है क्या. अगर पुलिस-प्रशासन, लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं रहता तो ये मार्केट, दुकानें, कारोबार खुलता क्या. बंद करे लोग मेरे नेता और बिहार के एनडीए सरकार की छवि से खेलना"- गुलाम रसूल बलियावी, एमएलसी, जेडीयू

ये भी पढ़ें: 'CM साहब.. धड़ल्ले से बनाई जा रही है शराब', शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को लताड़ा

वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने भी बिहार में अफसरशाही को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी दल के विधायक की नहीं सुनी जा रही है तो विपक्ष या फिर आम लोगों का क्या होगा. राज्य के अंदर हालात अच्छे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: राबड़ी का सीएम नीतीश पर तंज- 'प्रधानमंत्री के पैर पर गिर रहे हैं.. पता नहीं क्या मजबूरी है..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार में अफसरशाही (Bureaucracy in Bihar) को लेकर विपक्ष अक्सर सवाल उठाता रहता है लेकिन अब सत्ता पक्ष ने ही सवाल उठाया है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने सीधे तौर पर कहा कि बिहार में हालात बेहद खराब हैं. अफसरशाही तो बहुत छोटी चीज है, यहां डाकू शाही चल रही है. हालांकि बीजेपी एमएलए के आरोपों पर जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे नेता और इस सरकार की छवि को बदनाम करना बंद करें लोग.

ये भी पढ़ें: 'अफसर चलाते हैं बिहार में सुपर कैबिनेट', जगदानंद सिंह का CM नीतीश पर बड़ा हमला

भ्रष्टाचार पर घिरी नीतीश सरकार: बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. सभी अधिकारी लूटने में लगे हैं और अफसरशाही के साथ-साथ करप्शन पूरे तंत्र पर हावी हो गया है. दरअसल, विधायक ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी को फोन किया था और मुजफ्फरपुर एसएसपी ने नियम कानून का हवाला देकर उनके आदमी से पैसा ले लिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि जब हमने शिकायत एसएसपी से की तो उन्हें नियम कानून पढ़ाने लगे. एमएलए ने कहा कि थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

अफसरों पर भड़के बीजेपी विधायक: विधानसभा परिसर में जब पत्रकारों ने उनसे नाराजगी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि हथौड़ी थाना प्रभारी ने पैसे लिए हैं और वो किसी की सुन नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमीन विवाद की बात को लेकर उनकी बात मुजफ्फरपुर एसपी से हो रही थी. फोन पर बात करने के दौरान एसपी से बहस हो गई. नाराज हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि यहां विधायकों तक की बात नहीं सुनी जाती है जनता का क्‍या हाल होगा.

"विधायक की बात नहीं है. मैंने पहले भी कही है. फिर आपलोगों के माध्यम से कहता हूं. नीचे के स्तर पर बहुत बुरी स्थिति है. अफसरशाही तो छोटी चीज है महाराज, डाकूशाही हो गया है. सरकारी पदाधिकारी लूटने के सिवाय कोई काम जनता का नहीं करते हैं. हमारी सरकार है तो क्या हुआ. सरकार कुछ नहीं होती है"- हरि भूषण ठाकुर, एमएलए, बीजेपी

बीजेपी विधायक को जेडीयू का जवाब: उधर, जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है. अगर किसी ने गलत किया है तो जरूर कार्रवाई होगी. जहां तक बात कानून-व्यवस्था की है तो मैं पूछना चाहता हूं कि अगर पुलिस-प्रशासन, लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं रहता तो ये मार्केट, दुकानें, कारोबार खुलता क्या. उन्होंने कहा कि लोगों को हमारे नेता और सरकार की छवि से नहीं खेलना चाहिए.

"किसी के बयान से कोई सरकार चलती है क्या. अगर पुलिस-प्रशासन, लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं रहता तो ये मार्केट, दुकानें, कारोबार खुलता क्या. बंद करे लोग मेरे नेता और बिहार के एनडीए सरकार की छवि से खेलना"- गुलाम रसूल बलियावी, एमएलसी, जेडीयू

ये भी पढ़ें: 'CM साहब.. धड़ल्ले से बनाई जा रही है शराब', शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को लताड़ा

वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने भी बिहार में अफसरशाही को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी दल के विधायक की नहीं सुनी जा रही है तो विपक्ष या फिर आम लोगों का क्या होगा. राज्य के अंदर हालात अच्छे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: राबड़ी का सीएम नीतीश पर तंज- 'प्रधानमंत्री के पैर पर गिर रहे हैं.. पता नहीं क्या मजबूरी है..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.