ETV Bharat / state

जीवेश मिश्रा प्रकरण पर बीजेपी MLA ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं मंत्री - Gyanendra Singh Gyanoo target bjp on Jivesh Mishra Issue

जीवेश मिश्रा प्रकरण के बहाने बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी नेतृत्व विहीन हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

जीवेश मिश्रा प्रकरण पर बीजेपी MLA ज्ञानेंद्र सिंह
जीवेश मिश्रा प्रकरण पर बीजेपी MLA ज्ञानेंद्र सिंह
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 2:13 PM IST

पटना : बिहार कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा प्रकरण को (Minister Jivesh Mishra Issue ) लेकर भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा प्रकरण पर निशाना साधते ( Gyanendra Singh Gyanoo target bjp on Jivesh Mishra Issue ) हुए कहा कि पार्टी की इससे बहुत किरकिरी हुई है. जीवेश मिश्रा की भी किरकिरी हुई.

इसे भी पढ़ें : मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना DM-SSP को किया माफ, बोले- 'रात में दोनों मुझसे मिले..मांगी माफी'

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि, आजादी के बाद किसी मंत्री ने डीएम-एसपी के खिलाफ इस तरह से सदन में शिकायत की है. बिहार में पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई है. कार्यकर्ताओं की कोई सुन नहीं रहा है. यही हाल रहा तो 2024 का चुनाव पार्टी के लिए बिहार में मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी के अधिकांश मंत्री व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं.

जीवेश मिश्रा प्रकरण पर बीजेपी MLA ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा


'जीवेश मिश्रा प्रकरण से पार्टी की बहुत किरकिरी हो रही है. मंत्री होते हुए जिस प्रकार से पुलिस कर्मी से बहस करते रहे और सदन के अंदर भी डीएम- एसपी के खिलाफ शिकायत की. इससे पहले ऐसा पहले किसी मंत्री ने ऐसा नहीं किया था. सूबे में बीजेपी लीडर विहीन हो गई है. कार्यकर्ता अलग-थलग पड़ गए हैं. अपर कास्ट में भी बहुत नाराजगी है. बिहार में नीतीश कुमार ही एकमात्र नेता है. बीजेपी में नेता बनाने की कोशिश जरूर की गई. सुशील मोदी की पकड़ पार्टी और सरकार पर थी और संगठन पर भी लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया.' :- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू : बीजेपी विधायक

यह भी पढ़ें- DM और SSP के लिए पुलिस ने रोकी मंत्री की गाड़ी, भड़के मंत्री ने पूछा- 'कौन बड़ा है'


भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि यदि पार्टी की यही स्थिति रही तो 2024 में बिहार में मुश्किल पैदा हो सकता है. पहले भी हम अपनी बात मीडिया से कह चुके हैं. प्रधानमंत्री तक बात गई होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ईमानदार हैं. लेकिन बिहार में जो बीजेपी के मंत्री बने हैं अधिकतर व्यापारी वर्ग और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं. जिनको प्रशासन के लोग कोई तवज्जो नहीं देते हैं.

बता दें कि ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पहले भी पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान दे चुके हैं. अब एक बार फिर से मंत्री जीवेश मिश्रा के बहाने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है. वहीं नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तारीफ की है.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल

बता दें कि विधानसभा परिसर में बिहार के श्रम संसाधान मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को रोक (Jivesh Mishra Car Stopped In bihar Assembly ) दिया गया था. गाड़ी रोकने से जीवेश मिश्रा डीएम और एसएसपी पर भड़क गए थे. इसके बाद पटना के डीएम और एसएसपी (DM And SSP Meet Jivesh Mishra) ने रात को मंत्री जी से मुलाकात की थी. जिसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में कहा कि, मैंने डीएम और एसएसपी को माफ कर दिया है.


नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : बिहार कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा प्रकरण को (Minister Jivesh Mishra Issue ) लेकर भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा प्रकरण पर निशाना साधते ( Gyanendra Singh Gyanoo target bjp on Jivesh Mishra Issue ) हुए कहा कि पार्टी की इससे बहुत किरकिरी हुई है. जीवेश मिश्रा की भी किरकिरी हुई.

इसे भी पढ़ें : मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना DM-SSP को किया माफ, बोले- 'रात में दोनों मुझसे मिले..मांगी माफी'

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि, आजादी के बाद किसी मंत्री ने डीएम-एसपी के खिलाफ इस तरह से सदन में शिकायत की है. बिहार में पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई है. कार्यकर्ताओं की कोई सुन नहीं रहा है. यही हाल रहा तो 2024 का चुनाव पार्टी के लिए बिहार में मुश्किल हो जाएगा. बीजेपी के अधिकांश मंत्री व्यापारी और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं.

जीवेश मिश्रा प्रकरण पर बीजेपी MLA ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा


'जीवेश मिश्रा प्रकरण से पार्टी की बहुत किरकिरी हो रही है. मंत्री होते हुए जिस प्रकार से पुलिस कर्मी से बहस करते रहे और सदन के अंदर भी डीएम- एसपी के खिलाफ शिकायत की. इससे पहले ऐसा पहले किसी मंत्री ने ऐसा नहीं किया था. सूबे में बीजेपी लीडर विहीन हो गई है. कार्यकर्ता अलग-थलग पड़ गए हैं. अपर कास्ट में भी बहुत नाराजगी है. बिहार में नीतीश कुमार ही एकमात्र नेता है. बीजेपी में नेता बनाने की कोशिश जरूर की गई. सुशील मोदी की पकड़ पार्टी और सरकार पर थी और संगठन पर भी लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया.' :- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू : बीजेपी विधायक

यह भी पढ़ें- DM और SSP के लिए पुलिस ने रोकी मंत्री की गाड़ी, भड़के मंत्री ने पूछा- 'कौन बड़ा है'


भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि यदि पार्टी की यही स्थिति रही तो 2024 में बिहार में मुश्किल पैदा हो सकता है. पहले भी हम अपनी बात मीडिया से कह चुके हैं. प्रधानमंत्री तक बात गई होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ईमानदार हैं. लेकिन बिहार में जो बीजेपी के मंत्री बने हैं अधिकतर व्यापारी वर्ग और क्रिमिनल बैकग्राउंड से हैं. जिनको प्रशासन के लोग कोई तवज्जो नहीं देते हैं.

बता दें कि ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पहले भी पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान दे चुके हैं. अब एक बार फिर से मंत्री जीवेश मिश्रा के बहाने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है. वहीं नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तारीफ की है.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल

बता दें कि विधानसभा परिसर में बिहार के श्रम संसाधान मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को रोक (Jivesh Mishra Car Stopped In bihar Assembly ) दिया गया था. गाड़ी रोकने से जीवेश मिश्रा डीएम और एसएसपी पर भड़क गए थे. इसके बाद पटना के डीएम और एसएसपी (DM And SSP Meet Jivesh Mishra) ने रात को मंत्री जी से मुलाकात की थी. जिसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में कहा कि, मैंने डीएम और एसएसपी को माफ कर दिया है.


नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.