पटना: पश्चिम बंगाल में हिंसा और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में पार्टी नेताओं ने जगह-जगह पर धरना दिया. राजधानी पटना के बाद अब मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में भी बीजेपी के नगर मंडल के पदाधिकारी धरना पर बैठे.
ये भी पढ़ें- बिहार में 40 हजार कैदियों का कैसे होगा वैक्सीनेशन? जेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
नगर मंडल के अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला कर रहे हैं. इसके साथ घरों को आग के हवाले कर रहे हैं.
बंगाल में कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. जल्द ही इस घटना पर कड़ी कार्रवाई हो. सुप्रीम कोर्ट इस पर संज्ञान ले औऱ ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री के पद से हटाया जाये.