पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है. वहीं महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में 75 सीटों को जीतकर RJD सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं 74 सीट जीतकर BJP दूसरी सबसे बड़ी गई है.
4 घंटों तक चली मैराथन बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना में रुझान के आगे बढ़ने के साथ ही बीजेपी नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे प्रमुख रूप से इस बैठक में मौजूद थे. लगातार 4 घंटों तक मुख्यमंत्री और जदयू नेताओं के साथ इनलोगों ने बैठक की.
एनडीए की सरकार पर भरोसा
बैठक में क्या बातें हुई ये तो सामने नहीं आ पायी, ना हीं किसी बीजेपी नेताओं ने इसकी जानकारी दी. लेकिन माना जा रहा है कि सरकार के स्वरूप को लेकर इन नेताओं की बातचीत हुई होगी. क्योंकि बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव भी इस बैठक में मौजूद थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई सीटों पर भी इन नेताओं के बीच चर्चा हुई है. साथ ही नई सरकार बनाने को लेकर भी रणनीति पर भी चर्चा हुई है. निश्चित तौर पर मतगणना में एनडीए को जादुई आंकड़े मिले हैं और सरकार बनानी है इसपर इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.