पटना: भारतीय जनता पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचा. उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों की शिकायत की. भाजपा नेताओं का कहना था कि बिहार में चुनाव को लेकर बूथ पर युक्तिकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन पार्टी को इसका पता नहीं है. उनका कहना था कि ऐसे कार्यों के समय में सभी दलों को सूचना होना जरूरी है. उनका कहना था कि इसको लेकर सरकार को सर्वदलीय बैठक भी करनी चाहिए थी और सभी दलों को इसकी सूचना देनी चाहिए थी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census: 'BJP जातीय जनगणना के पक्ष में.. लेकिन RJD बताए 15 साल में किसको आरक्षण दिया', सम्राट चौधरी का हमला
"लोकसभा चुनाव को लेकर जिस तरह से बूथ पर युक्ति कारण का काम चल रहा है निश्चित तौर पर भाजपा के लोगों को इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को देनी चाहिए. ऐसा नहीं करके अधिकारी बड़ी गलती कर रहे हैं. हमें शंका है कि नीतीश कुमार अपने अधिकारियों के माध्यम से बूथ में कुछ फेरबदल कर सकते हैं, इसीलिए हम लोग आज राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं. उनसे शिकायत की है."- मिथिलेश तिवारी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक
सरकार कुछ छुपाना चाहती है: प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आरओ स्तर के जो भी अधिकारी हैं वह बिना किसी पार्टी को सूचना दिए हुए ही बूथ वाइज युक्ति करण का कार्य शुरू कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग से यह कहने आए हैं कि कहीं भी अगर बूथ पर नाम जोड़ने का या नाम काटने का कोई भी कार्य अगर किया जाए तो उसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी को जरूर दी जाए. जिला स्तर पर जो भी लोग हैं उन्हें भी सूचना मिलनी चाहिए. ऐसा नहीं करके सरकार कहीं ना कहीं बहुत कुछ छुपाना चाहती है.
कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो रही: बीजेपी नेता की शिकायत को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा की यह काम ठीक से हो रहा है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है. किसी से कुछ छुपा नहीं है. 1500 से ज्यादा वोटर वाले बूथ पर ही अभी जांच पड़ताल होनी है. बीजेपी नेताओं की शिकायत को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग क्या कदम उठाता है, इस पर सभी की निगाह है.