पटना: इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को लेकर लगातार सरकार पर हमले हो रहे हैं. और अब इस कड़ी में विपक्ष के साथ ही बीजेपी भी जुड़ गयी है. बीजेपी अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंता जता रही है. और इससे नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.
ये भी पढ़ें- पटना HC ने सिक्योरिटी डिपॉजिट मामले में जताई नाराजगी, उत्पाद आयुक्त को किया तलब
बीजेपी हुई हमलावर
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गंभीर सवाल उठाये जा रहे हैं. इस कड़ी में बीजेपी के कई नेता भी शामिल हो गये हैं.इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बड़ा बयान दिया है.
सिग्रीवाल ने कहा, 'प्रशासन का ये काम है कि अपराधियों के अंदर खौफ पैदा करें. अपराधियों को ये लगना चाहिए कि अगर मैं कोई अपराध करता हूं तो बख्शा नहीं जाऊंगा. अपराधियों को सरेआम चौक-चौराहों पर टांग कर गोलियों से भून देना चाहिए.'
'क्राइम से समझौता नहीं'
इधर जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अपने शासन में क्राइम कंट्रोल के लिए जाने जाते हैं. कभी भी क्राइम से समझौता नहीं कर सकते हैं और पुलिस प्रशासन पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी.
तेजस्वी ने कसा तंज
इधर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि बिहार में दो-दो उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं. अगर नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा तो वह क्यों नहीं किसी और को गृह विभाग सौंप देते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह बिहार पर थोपे गए मुख्यमंत्री हैं.
पुलिस का दावा
हत्याकांड की जांच कर रहे डीएसपी राजेश प्रभाकर बुधवार को छानबीन के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे. राजेश प्रभाकर ने कहा "पुलिस की कई टीम जांच में लगी है. जांच से संबंधी बहुत सी बातें हैं जो अभी साझा नहीं की जा सकती. कुछ क्लू मिला है हमलोग उसपर काम कर रहे हैं."
मचा सियासी घमासान
अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर नीतीश सरकार को चौतरफा घेरा जा रहा है. इस बार विपक्ष के साथ ही सहयोगी बीजेपी भी हमलावर है . जाहिर है नीतीश के लिए अपराध एक जटिल समस्या बनती जा रही है. और इसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.