-
भारत का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के विरूद्ध अपने पालतू तोतों का दुरुपयोग बदस्तूर जारी है। अभी 11-12 अप्रैल को विपक्षी एकता के लिए सकारात्मक पहल होते ही तिलमिलाई भाजपाई सरकार के दिलों - दिमाग में बदले की…
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के विरूद्ध अपने पालतू तोतों का दुरुपयोग बदस्तूर जारी है। अभी 11-12 अप्रैल को विपक्षी एकता के लिए सकारात्मक पहल होते ही तिलमिलाई भाजपाई सरकार के दिलों - दिमाग में बदले की…
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 15, 2023भारत का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के विरूद्ध अपने पालतू तोतों का दुरुपयोग बदस्तूर जारी है। अभी 11-12 अप्रैल को विपक्षी एकता के लिए सकारात्मक पहल होते ही तिलमिलाई भाजपाई सरकार के दिलों - दिमाग में बदले की…
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 15, 2023
पटना: अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2024 से विपक्षी एकजुटता की कोशिश की है. इन सब के बीच सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. विपक्ष इसे बदले की कार्रवाई बता रही है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी विपक्षी एकजुटता की सकारात्मक कवायद से इतनी घबरा गई कि बदले की भावना में दिल्ली के सीएम को सीबीआई ने नोटिस थमा दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया
ललन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पिछले कई महीनों से विपक्षी एकता को लेकर मुहिम चला रहे हैं. नीतीश कुमार भी तमाम दलों को एकजुट करने के लिए तीन बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगा है लेकिन विपक्षी एकजुटता से भाजपाई सरकार इतनी तिलमिला गई कि बदले की भावना में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नोटिस भेज दिया.
अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन: आपको बताएं कि कथित शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने रविवार यानी 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. जांच एजेंसी का कहना है कि सबूत के आधार पर ही समन भेजा गया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये सब गलत चीज है. कितनी इज्जत है उनकी. विपक्ष एकजुट है और आने वाले समय में और भी दल साथ आएंगे.