ETV Bharat / state

Union Budget 2023: 'आम बजट से सभी तबकों के लोगों को मिलेगा लाभ'- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा - Income Tax Slabs

केंद्रीय आम बजट 2023 वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश कर दिया है. बजट पेश होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बिहार बीजेपी के नेताओं ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बजट सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी साबित होगा.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 2:35 PM IST

केंद्रीय बजट पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व देश के लिए आम बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में आम बजट पेश किया. आम बजट से बीजेपी उत्साहित है और पार्टी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास के लिए बजट को हथियार करार दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले पूर्ण आम बजट पेश किए गए है. निर्मला सीतारमण ने लोकलुभावन बजट पेश कर जहां आम लोगों को टैक्स में राहत देने की कोशिश की है. अब सात लाख से कम आदमनी वालों को कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं किसानों और गरीबों की भी चिंता की गई है. आम बजट पर बीजेपी के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढे़ं- Tejashwi Yadav On Budget 2023: 'बजट से नहीं कोई उम्मीद, विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, कम से कम स्पेशल पैकेज मिले'

बजट पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया: बिहार बीजेपी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आम बजट को सभी तबकों के कल्याण करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस विजन के साथ इस बजट को लाया गया है, उसका लाभ सभी को मिलेगी, खासकर टैक्स स्लैब जो बढ़ाया गया है, उससे मध्यमवर्गीय परिवार को फायदा होगा. गांव, गरीब, किसान, महिला सभी को इस बजट के माध्यम से सरकार लाभ पहुंचाने का काम करेगी.

"देश को आर्थिक स्थिति को भी इस बजट के माध्यम से मजबूत करने की कवायद को गई है. वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है, उससे समाज के सभी तबकों को फायदा होगा. जहां तक किसान गरीब से लेकर युवाओं तक की चिंता इस बजट में दिखी है. हमें लगता है कि एक विशेष विजन बनाकर केंद्र सरकार ने बजट को पेश किया है, जिससे कि सभी को इसका लाभ मिल सके. महिला की सुरक्षा और सेविंग को लेकर भी जो प्रावधान बजट में किया गया है, वह काबिले तारीफ है. महिला सम्मान बचत योजना से देश के महिलाओं को काफी फायदा पहुंचाने की कोशिश बजट के माध्यम से किया गया है."- विजय सिन्हा, बीजेपी नेता

तेजस्वी पर विजय सिन्हा का हमला: तेजस्वी यादव के बजट पर दिए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, तेजस्वी यादव जब से सरकार में आए हैं वह लगातार अपना फायदा देखने का काम कर रहे हैं. वह फिर से चाहते हैं कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री बिहार में बहे और उसको लेकर वह काम भी कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार सभी योजनाओं में डीबीटी सिस्टम लाई है. यही कारण है कि उन लोगों का कुछ चल नहीं रहा है, जो लोग भ्रष्टाचार की बात ही सिर्फ सोचेंगे, उन्हें इस बजट में वास्तव में कुछ नहीं दिखेगा. इसीलिए ऐसे लोगों की बात हमसे मत कीजिए. हम यह कहना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने जो आम बजट पेश किया है. वह सभी तबकों के लिए फायदेमंद होगा.

"बजट में सभी वर्गों की चिंता की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, किसान, बेरोजगार और युवाओं की चिंता की है. बजट में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी बहुत कुछ है. चारों तरफ खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. यह बजट गांव और गरीबों के लिए है. जेल में जो गरीब बंद है, उनकी भी चिंता की गई है. शराबबंदी में बड़ी संख्या में गरीब जेल में बंद है, उन्हें भी आर्थिक सहायता मिले, इसका प्रावधान किया गया है."- डॉ रामसागर सिंह, प्रवक्ता बीजेपी

केंद्रीय बजट पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व देश के लिए आम बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में आम बजट पेश किया. आम बजट से बीजेपी उत्साहित है और पार्टी द्वारा देश के सर्वांगीण विकास के लिए बजट को हथियार करार दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले पूर्ण आम बजट पेश किए गए है. निर्मला सीतारमण ने लोकलुभावन बजट पेश कर जहां आम लोगों को टैक्स में राहत देने की कोशिश की है. अब सात लाख से कम आदमनी वालों को कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं किसानों और गरीबों की भी चिंता की गई है. आम बजट पर बीजेपी के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढे़ं- Tejashwi Yadav On Budget 2023: 'बजट से नहीं कोई उम्मीद, विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, कम से कम स्पेशल पैकेज मिले'

बजट पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया: बिहार बीजेपी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आम बजट को सभी तबकों के कल्याण करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस विजन के साथ इस बजट को लाया गया है, उसका लाभ सभी को मिलेगी, खासकर टैक्स स्लैब जो बढ़ाया गया है, उससे मध्यमवर्गीय परिवार को फायदा होगा. गांव, गरीब, किसान, महिला सभी को इस बजट के माध्यम से सरकार लाभ पहुंचाने का काम करेगी.

"देश को आर्थिक स्थिति को भी इस बजट के माध्यम से मजबूत करने की कवायद को गई है. वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है, उससे समाज के सभी तबकों को फायदा होगा. जहां तक किसान गरीब से लेकर युवाओं तक की चिंता इस बजट में दिखी है. हमें लगता है कि एक विशेष विजन बनाकर केंद्र सरकार ने बजट को पेश किया है, जिससे कि सभी को इसका लाभ मिल सके. महिला की सुरक्षा और सेविंग को लेकर भी जो प्रावधान बजट में किया गया है, वह काबिले तारीफ है. महिला सम्मान बचत योजना से देश के महिलाओं को काफी फायदा पहुंचाने की कोशिश बजट के माध्यम से किया गया है."- विजय सिन्हा, बीजेपी नेता

तेजस्वी पर विजय सिन्हा का हमला: तेजस्वी यादव के बजट पर दिए बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, तेजस्वी यादव जब से सरकार में आए हैं वह लगातार अपना फायदा देखने का काम कर रहे हैं. वह फिर से चाहते हैं कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री बिहार में बहे और उसको लेकर वह काम भी कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार सभी योजनाओं में डीबीटी सिस्टम लाई है. यही कारण है कि उन लोगों का कुछ चल नहीं रहा है, जो लोग भ्रष्टाचार की बात ही सिर्फ सोचेंगे, उन्हें इस बजट में वास्तव में कुछ नहीं दिखेगा. इसीलिए ऐसे लोगों की बात हमसे मत कीजिए. हम यह कहना चाहते हैं कि केंद्र सरकार ने जो आम बजट पेश किया है. वह सभी तबकों के लिए फायदेमंद होगा.

"बजट में सभी वर्गों की चिंता की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, किसान, बेरोजगार और युवाओं की चिंता की है. बजट में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी बहुत कुछ है. चारों तरफ खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. यह बजट गांव और गरीबों के लिए है. जेल में जो गरीब बंद है, उनकी भी चिंता की गई है. शराबबंदी में बड़ी संख्या में गरीब जेल में बंद है, उन्हें भी आर्थिक सहायता मिले, इसका प्रावधान किया गया है."- डॉ रामसागर सिंह, प्रवक्ता बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.