पटना: पटना के ज्ञान भवन में चार दिवसीय लघु उधोग मेला लगा है. लघु उद्योग भारती बिहार प्रदेश इकाई द्वारा एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से आयोजित लघु उद्योग मेला का शुभारंभ शुक्रवार को ज्ञान भवन में किया गया. इस मेले का विधिवत उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एमएसएमई पटना के निदेशक प्रदीप कुमार पटना की मेयर सीता साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मेले में लगे 150 स्टॉल: संस्था के प्रदेश महामंत्री सुमन शेखर ने बताया कि इस मेले में हथकरघा, रेडीमेड वस्त्र, घरेलू उपयोग के समान, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, स्टार्टअप, गृहसज्जा ,फूड प्रोसेसिंग, आईटी सेक्टर जैसे कई कंपनियों के लगभग 150 स्टॉल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कल शनिवार 11 बजे से 1 बजे तक एमएसएमई उद्यमियों से संबंधित कई विषयों पर सेमिनार का आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 4 बजे से 6 बजे तक होगा जिसमें सुदीपा घोष द्वारा निर्देशित लोक नृत्य की प्रस्तुति तथा देश की मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा द्वारा गायन की प्रस्तुति होगा.