नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. बिहार से बीजेपी सांसद व वरिष्ठ नेता सुशील सिंह ने कहा कि शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करेंगे.
बीजेपी नेता सुशील सिंह कहा कि चुनावी राजनीति, किन मुद्दों पर चुनाव लड़ना है, कितने सीटों पर लड़ा जाए. इन सब पर चर्चा होगी, सभी सांसद अपने क्षेत्र का फीडबैक देंगे. अपने अपने क्षेत्र के चुनावी समीकरणों के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा कई और चुनावी मुद्दे पर चर्चा होगी.
'जनता पीएम मोदी के काम से बहुत खुश'
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पीएम मोदी के रूप में बहुत बड़ा चेहरा है. बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. पिछले 6 साल में मोदी सरकार ने देश के गरीबों के लिए काफी काम किए हैं. किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत आर्थिक सहायता दी गई, गरीबों को कोरोना संकट में मुफ्त अनाज दिया गया, पूरे बिहार की जनता पीएम मोदी के काम से बहुत खुश है.
बीजेपी सांसद व वरिष्ठ नेता सुशील सिंह ने कहा 'मैं चाहता हूं कि जेडीयू से ज्यादा सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़े, 2014 में बिहार में लोकसभा चुनाव में हम लोग का प्रदर्शन बहुत बढ़िया था, 2019 के लोकसभा चुनाव में जदयू के लिए बीजेपी ने अपने 5 सांसदों को टिकट नहीं दिया था, बीजेपी अपने कोटा का 5 सीट जदयू को दी थी, इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जेडीयू से ज्यादा सीटों पर एकदम लड़ना चाहिए'
सुशील सिंह के इस बयान से जदयू को झटका लग सकता है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू 115 सीट अपने पास रखना चाहती है, जिसमें से 5 सीट जीतन राम मांझी के खाते में जा सकता है. जेडीयू चाहती है कि बाकी बचे 128 सीटों में से लोजपा और बीजेपी आपस में बांट ले. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.
'सुशांत के परिजनों को मिलेगा न्याय'
वहीं, सुशांत राजपूत मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. ईडी जांच कर रही है, नारकोटिक्स विभाग जांच कर रहा है, उम्मीद है कि इस घटना की सच्चाई जल्द सामने आएगी व सुशांत के परिजनों को न्याय मिलेगा.