ETV Bharat / state

बिहार में डेंगू पर सियासत तेज, JDU के बचाव में उतरी BJP - डेंगू से बीजेपी के दो विधायक पीड़ित

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा है कि प्रदेश सरकार लापरवाह नहीं है. सरकार सजग है. सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की गई है. स्थिति नियंत्रित है.

राजीव रंजन और अजफर शमशी
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 12:42 PM IST

पटना: राजधानी में जलजमाव के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार और जिले की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. डेंगू मरीजों की संख्या में रोजाना 100 से 150 की संख्या में वृद्धि हो रही है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक अबतक 2000 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.

इस बीच प्रदेश में अब डेंगू पर सियासत तेज है. पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी हो रही है. एक ओर जहां विपक्ष सत्ता पक्ष को फेल बता रहा है तो वहीं, सत्ता पक्ष तत्परता से काम करने की दलील दे रहा है. विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी ने जेडीयू का बचाव किया है.

जेडीयू और बीजेपी नेता का बयान

'सरकार तत्परता से कर रही काम'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा है कि प्रदेश सरकार लापरवाह नहीं है. सरकार सजग है. सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की गई है. स्थिति नियंत्रित है. चिंता की कोई बात नहीं है. वहीं, जेडीयू के राजीव रंजन का कहना है कि इस बार डेंगू में बीते सालों की तरह आक्रमकता नहीं है. ऐसे सरकार शुरू से अलर्ट थी क्योंकि पता था कि जलजमाव के बाद यह स्थिति पैदा हो सकती है.

PATNA
बिहार में डेंगू (डिजाइन इमेज)

डेंगू के ताजा आकंड़े
जलजमाव के बाद हुए डेंगू से बीजेपी के दो विधायक पीड़ित हैं. मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले अधिकारी भी डेंगू से पीड़ित हैं. पटना के छह अंचलों में सबसे अधिक 450 से अधिक डेंगू के मरीज पाटलिपुत्र अंचल में पाए गए हैं. वहीं, बांकीपुर अंचल में 400, कंकड़बाग में 300 से अधिक, नूतन राजधानी अंचल में 150 से अधिक, अजीमाबाद अंचल में 170 और पटना सिटी में 80 मरीज चिन्हित किये गए हैं.

PATNA
डेंगू का प्रकोप (कॉन्सेप्ट इमेज)

इस जिले में अबतक पाए गए इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे बिहार में एनएस-1 जांच में 328 और आईजीएस एलाइजा जांच में 2210 मरीज पाए गए हैं. इनमें सबसे अधिक 1916 डेंगू के मरीज पटना जिले में पाए गए हैं जबकि भागलपुर दूसरा सबसे प्रभावित शहर है.

  • पटना - 1916 मरीज
  • भागलपुर - 125 मरीज
  • पूर्णिया - 22 मरीज
  • नवादा - 54 मरीज
  • जहानाबाद - 16 मरीज
  • मधुबनी - 17 मरीज
  • चंपारण - 16 मरीज
  • बेगूसराय - 11 मरीज
  • औरंगाबाद - 22 मरीज

पटना: राजधानी में जलजमाव के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सरकार और जिले की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. डेंगू मरीजों की संख्या में रोजाना 100 से 150 की संख्या में वृद्धि हो रही है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक अबतक 2000 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं.

इस बीच प्रदेश में अब डेंगू पर सियासत तेज है. पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी हो रही है. एक ओर जहां विपक्ष सत्ता पक्ष को फेल बता रहा है तो वहीं, सत्ता पक्ष तत्परता से काम करने की दलील दे रहा है. विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी ने जेडीयू का बचाव किया है.

जेडीयू और बीजेपी नेता का बयान

'सरकार तत्परता से कर रही काम'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा है कि प्रदेश सरकार लापरवाह नहीं है. सरकार सजग है. सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की गई है. स्थिति नियंत्रित है. चिंता की कोई बात नहीं है. वहीं, जेडीयू के राजीव रंजन का कहना है कि इस बार डेंगू में बीते सालों की तरह आक्रमकता नहीं है. ऐसे सरकार शुरू से अलर्ट थी क्योंकि पता था कि जलजमाव के बाद यह स्थिति पैदा हो सकती है.

PATNA
बिहार में डेंगू (डिजाइन इमेज)

डेंगू के ताजा आकंड़े
जलजमाव के बाद हुए डेंगू से बीजेपी के दो विधायक पीड़ित हैं. मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले अधिकारी भी डेंगू से पीड़ित हैं. पटना के छह अंचलों में सबसे अधिक 450 से अधिक डेंगू के मरीज पाटलिपुत्र अंचल में पाए गए हैं. वहीं, बांकीपुर अंचल में 400, कंकड़बाग में 300 से अधिक, नूतन राजधानी अंचल में 150 से अधिक, अजीमाबाद अंचल में 170 और पटना सिटी में 80 मरीज चिन्हित किये गए हैं.

PATNA
डेंगू का प्रकोप (कॉन्सेप्ट इमेज)

इस जिले में अबतक पाए गए इतने मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे बिहार में एनएस-1 जांच में 328 और आईजीएस एलाइजा जांच में 2210 मरीज पाए गए हैं. इनमें सबसे अधिक 1916 डेंगू के मरीज पटना जिले में पाए गए हैं जबकि भागलपुर दूसरा सबसे प्रभावित शहर है.

  • पटना - 1916 मरीज
  • भागलपुर - 125 मरीज
  • पूर्णिया - 22 मरीज
  • नवादा - 54 मरीज
  • जहानाबाद - 16 मरीज
  • मधुबनी - 17 मरीज
  • चंपारण - 16 मरीज
  • बेगूसराय - 11 मरीज
  • औरंगाबाद - 22 मरीज
Intro:पटना-- राजधानी पटना में जलजमाव के बाद दम टीम को पूरी तरह पांव पसार चुका है और डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 100 से 200 मरीज प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच गया है। विपक्ष कई तरह का आरोप लगा रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष के जदयू और बीजेपी के नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं। जेडीयू बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार तत्परता से काम कर रही है और जांच से इलाज तक की व्यवस्था की गई है।
पेश है रिपोर्ट---


Body:राजधानी पटना में जलजमाव के बाद जिस ढंग से दिनों के मरीज सामने आ रहे हैं साफ लग रहा है सरकार के सभी प्रयास नाकाफी हो रहे हैं डेंगू से पटना के दो विधायक भी पीड़ित हैं । मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले अधिकारी भी डेंगू से पीड़ित हैं पटना के छह अंचलों में सबसे अधिक 450 से अधिक डेंगू के मरीज पाटलिपुत्र अंचल में पाए गए हैं तो वहीं बांकीपुर अंचल में 400 कंकड़बाग में 300 से अधिक, नूतन राजधानी अंचल में 150 से अधिक, अजीमाबाद अंचल में 170 और पटना सिटी में 80 मरीज चिन्हित किये गए हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों की पहचान हो रही है। एक तरफ डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है डेंगू से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है वहीं सत्ता पक्ष की पार्टियां जेडीयू और बीजेपी के नेता तो कह रहे हैं कि सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है छिड़काव के साथ जांच की भी पूरी व्यवस्था सरकार ने की है ।
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है इस बार डेंगू में उस तरह का आक्रमकता नहीं है और इसके कारण प्लेटलेट्स बहुत ज्यादा नीचे नहीं जा रहे हैं ऐसे सरकार शुरू से ही क्योंकि पता था कि जलजमाव के बाद यह स्थिति पैदा हो सकती है तो अलर्ट थी और उस पर काम भी कर रही है । बीजेपी प्रवक्ता अफजर शमसी का कहना है डेंगू या कोई भी बीमारी किसी को हो सकता है लेकिन सरकार ने पूरी व्यवस्था की है स्वास्थ्य विभाग बेहतर ढंग से काम कर रहा है ।
बाइट्स-- राजीव रंजन जदयू प्रवक्ता
अजफर शमशी बीजेपी प्रवक्ता


Conclusion:स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे बिहार में ns1 जांच में 328 और आईजीएस एलाइजा जांच में 2210 मरीज पाए गए हैं इनमें सबसे अधिक 1916 डेंगू के मरीज पटना जिले में पाए गए हैं जबकि भागलपुर दूसरा सबसे प्रभावित शहर है जहां 125 मरीज पाए गए हैं पूर्णिया में 22 मरीज, नवादा में 54 जहानाबाद में 16 मधुबनी में 17, चंपारण 16, बेगूसराय जिला में 11, औरंगाबाद में 22 डेंगू मरीज की पहचान की गई है और कई अन्य जिलों से भी डेंगू के मरीज चिन्हित किए गए हैं लेकिन सरकार आंकड़ों को भी छिपाने में लगी है और जो डेंगू से मौत मरीज की हुई है उसे तो मानने के लिए भी तैयार नहीं है। विशेषज्ञ कहते हैं जब तक तापमान में गिरावट नहीं आएगी डेंगू मरीजों की संख्या घटने वाला नहीं है और सरकार को भी शायद मौसम बदलने का इंतजार है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.