पटनाः राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान जारी है. आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी ने राजद पर धनबलियों को मैदान में उतारने का आरोप लगाया है.
धनबलियों से पैसे लेकर दिए गए टिकट
मिशन 2020 से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दलों ने जातिगत समीकरण साधने के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. उन सब के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आरजेडी ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया टिकट
बीजेपी विधायक और पार्टी के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि लालू यादव की संस्कृति रही है कि वो पैसे लेकर टिकट देते हैं. पहले जमीन लिखवाने का काम करते थे और अब धन बनियों को मैदान में उतार रहे हैं. राज्यसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसे का लेन-देन हुआ है. जिनको आरजेडी ने टिकट दिया है, वह कभी पार्टी के कार्यकर्ता तक नहीं रहे.