पटना: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में टीएमसी हमारे मुकाबले में कहीं खड़ा नहीं दिख रहा. कोई बंगाली बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बनेगा यह तय है. चुनाव में हार के डर से ममता बनर्जी नाटक कर रहीं हैं. उन्हें कार में चढ़ते समय खुद से चोट लग गई और इल्जाम बीजेपी पर लगा दिया.
शाहनवाज ने कहा कि रविवार को मैं चुनावी सभा करने बंगाल गया था. वहां पर जो रिस्पॉन्स देखा है, जिस तरह से सभा में भीड़ जुट रही है. इससे साफ पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में दीदी (ममता बनर्जी) का जाना तय है और बीजेपी का आना तय है. कोई कितनी भी मदद कर ले, लेकिन रिजल्ट नहीं बदलेगा. वह बिहार से तेजस्वी यादव को बुला लें या कहीं और से किसी को बुला लें, लेकिन बंगाल में टीएमसी की सरकार नहीं बचा सकतीं.
हंगामा कर रहीं दीदी
शाहनवाज ने कहा "दीदी इतना बड़ा हंगामा क्यों कर रहीं हैं? अगर आपको लग रहा है कि चुनाव में हारने वाली हैं तो कम से कम नाटक मत कीजिए. गाड़ी में चढ़ते समय चोट खुद से लग गई और इल्जाम बीजेपी पर लगा दिया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पश्चिम बंगाल में सारे नेता घर बैठ गए थे. कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं ने झंडा और बोर्ड हटा दिया. कांग्रेस के लोग घर बैठ गए. पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक अकेले बीजेपी मजबूती से लड़ी.
नहीं टूटनी चाहिए भाषा की मर्यादा
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए शाहनवाज ने कहा "नेता प्रतिपक्ष को सदन की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. गन्ना उद्योग मंत्री ने विस्तार से सदन में जवाब दिया. उनके बारे में यह कहना कि कैसे लोगों को मंत्री बना देते हैं यह नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता. इस तरह भाषा की मर्यादा नहीं टूटनी चाहिए. चीनी मिल की सारी जमीन उद्योग मंत्रालय के बियाडा को ट्रांसफर हुई है. उद्योग मंत्रालय ट्रांसफर हुई जमीन के संबंध में एक नई नीति बनाने जा रहा है. बिहार पहला राज्य बनेगा जो इथनॉल की अलग से पॉलिसी लाएगा. जल्द ही कैबिनेट में इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जाएगा. बिहार के किसानों को फसल की उचित कीमत मिले इसके लिए कृषि आधारित उद्योग लगाने की जरूरत है.
"मेरे मंत्री बनने के बाद पहला निवेश बेगूसराय में 500 करोड़ रुपए का होने जा रहा है. 500 करोड़ का पेप्सी प्लांट लगेगा. इसके लिए करीब 55 एकड़ जमीन दी है. 400 लोगों को कंपनी में रोजगार और उससे आधारित करीब 1500 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा."-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री