पटना: अयोध्या में औपचारिक तौर पर श्री राम के मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास संपन्न हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. बिहार भाजपा ने 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिन करार दिया है.
भूमि पूजन ऐतिहासिक पल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि अयोध्या में प्रधानमंत्री का भूमि पूजन करना ऐतिहासिक पल था. आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. आज हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों की वर्षों की तपस्या सफल हो गई. तकरीबन 500 साल, 76 युद्ध, लाखों लोगों के बलिदान और लगभग 25 पीढ़ियों की प्रतीक्षा आज फलीभूत हुई है.
करोड़ों लोगों की अनवरत तपस्या
संजय जायसवाल ने कहा कि भगवान राम का यह मंदिर ना केवल संपूर्ण भारत बल्कि एशिया के सभी देशों के करोड़ों लोगों की अनवरत तपस्या का परिचायक है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की महिमा धर्म से जुड़ी हुई नहीं है. बल्कि यह हर जन-गन के मन में बरसते हैं. आज उनके जन्म स्थान पर बनने वाले इस मंदिर के भूमि पूजन से भारत भूमि एक बार फिर धन्य हो गई है.