पटना: राजधानी की पटना साहिब सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद रविशंकर प्रसाद क्षेत्र में चुनावी प्रचार में जुट गए है. बुधवार को रविशंकर प्रसाद कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करके हुए कहा कि इस बार के चुनाव में लड़ाई आशा बनाम अवसरवाद की है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में मजबूत देश का निर्माण हो रहा है, साथ ही आतंकवाद का खात्मा हो रहा है. ये तमाम मुद्दे इस बार लोकसभा चुनाव में रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस बार का चुनाव राष्ट्रवाद, देश की सुरक्षा, विकास और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को लेकर हो रहा है.
केंद्रीय कानून मंत्री ने महागठबंधन के नेताओं को अवसरवादी बताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता अवसरवादी हैं, इनका खुद का ही ठिकाना नहीं है. देश की जनता इन्हें मुहतोड़ जवाब देगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने भारत को नई आर्थिक ताकत बनाया है. लाखों लोग कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.